18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चैट शो में रो पड़ी शहनाज गिल, आयुष्मान खुराना के सामने दिल का हाल किया बयां, बोली-जैसे मेरी लाइफ…

शहनाज गिल अपने चैट शो 'देसी वाइब्स' में भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू बहन लगे. आयुष्मान खुराना से एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के बारे में बात करते-करते भावुक हो गई. चलिए आपको बताते है कि शहनाज क्या बोली.

बिग बॉस फेम और एक्ट्रेस शहनाज गिल की लोकप्रियता सोशल मीडिया पर काफी है. शहनाज, सलमान खान की मूवी किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रखने वाली है. इस बीच अपने चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ को लेकर वो सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में उनके शो में आयुष्मान खुराना नजर आए थे, जिसके सामने वो रो पड़ी. अब किस वजह से उनके आंसू छलके, वो आपको बताते है.

शहनाज गिल का शो

शहनाज गिल का चैट शो ‘देसी वाइब्स’ में आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ को प्रमोट करते नजर आए. इस दौरान एक्टर से बात करते-करते शहनाज काफी भावुक हो गई. एक्ट्रेस के फैन पेज ने वीडियो पोस्ट किया है. इसमें आयुष्मान से वो कहती है, सच बोलूं तो मैं भी अब अपने इमोशंस को दबाने लगी हूं. इसपर एक्टर कहते है, वो होगा जैसे-जैसे आप फेमस होंगे.


शहनाज हुई इमोशनल 

शहनाज गिल वीडियो में कहती सुनाई दे रही है, जैसे मेरी लाइफ में भी इमोशनल मोमेंट्स आए, मैं कभी किसी को बता नहीं सकी. लोग लिखते थे कि सहानुभूति ले रही है और ये कहते हुए वो रोने लगती है. उनकी आंखों में आंसू आ जाते है. आयुष्मान कहते है, वहीं मैं कह रहा हूं जो आर्टिस्ट होते है ना अपने आप इमोशनल होते है. इसलिए अच्छा है कि हमलोग खुल कर सामने ना आए.

Also Read: विक्की कौशल संग शहनाज गिल का रोमांटिक अंदाज, यूजर्स बोले- कैटरीना कैफ ने देखी तसवीरें?
आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो

आयुष्मान खुराना की एन एक्शन हीरो को शहनाज गिल ने रिव्यू देते हुए लिखा, मजा आ गया. क्या फिल्म है. फुल ऑन एक्शन, ड्रामा और आयुष्मान और जयदीप के पंचलाइन्स की टाइमिंग का क्या ही कहना. अनिरुद्ध अय्यर की अद्भुत फिल्म! बिल्कुल मिस मत करना. इसके अलावा वो फिल्म के स्पेशल स्क्रीनिंग में भी नजर आई. बता दें कि शहनाज के शो में अगले गेस्ट विक्की कौशल होंगे. एक्ट्रेस ने उनके साथ कई सारी तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें