Shehnaaz Gill घर में फूट-फूट कर रोती आईं नजर, एक्ट्रेस का वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ हो रहा वायरल

Prabhat khabar Digital

logo_app

'बिग बॉस 13' विनर सिद्धार्थ शुक्ला के यूं चले जाने से हर कोई सदमे में हैं. उनकी दोस्त शहनाज को काफी बड़ा झटका लगा है. उनके निधन के बाद हर काई शहनाज गिल के ठीक होने की दुआ मांग रहा है.

shehnaaz gill | instagram

logo_app

इसी बीच सोशल मीडिया पर शहनाज का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में शहनाज रोती हुई नजर आ रही हैं.

shehnaaz gill | instagram

logo_app

शहनाज का यह वीडियो देख फैंस काफी इमोशनल हो रहे हैं. सिद्धार्थ के जाने के बाद वह लगातार शहनाज के ठीक होने की दुआ मांग रहे हैं.

shehnaaz gill | instagram

शहनाज का यह वीडियो थ्रोबैक है. इस वीडियो में शहनाज कहती है, 'मैंने सोचा था कि बिग बॉस के घर से निकलने के बाद मेरे लाखों करोडों फैंन मुझे घेर लेंगे. ऑटोग्राफ दे-दे कर मेरे हाथ थक जाएंगे, लेकिन मुझे क्या पता था कि मेरे बर्तन धोते-धोते मेरे हाथ थकेंगे.'

shehnaaz gill | instagram

शहनाज आगे कहते हैं कि कोरोना तेरा नाश हो... तुझे किसी देश में जगह न मिले. इश वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे है.

shehnaaz gill | instagram

शहनाज गिल की फिल्म 'हौसला रख' जल्द ही रिलीज होने वाली है. इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

shehnaaz gill | instagram

आपको बता दें कि सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से शहनाज सदमे में है. फैंस लगातार उनके ठीक होने इंतजार कर रहे है.

shehnaaz gill | instagram