शहनाज गिल का रो-रोकर बुरा हाल! सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद गाया रोई ना जे याद मेरी...

Prabhat khabar Digital

logo_app

सिद्धार्थ शुक्‍ला की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है. इस खबर के बाद शहनाज गिल सदमे में चली गई थी. उनका रो-रोकर बुरा हाल है.

Shehnaaz Gill and siddharth shukla | instagram

logo_app

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शहमाज अपने प्यारे सिड को याद कर इमोशनल हो रही है.

Shehnaaz Gill and siddharth shukla | instagram

logo_app

इस वीडियो में शहनाज पंजाबी सॉन्‍ग 'रोई ना जे याद मेरी आई वे' (Roi Na Je Yaad Meri Aayi Ve) गा रही हैं. फैन्‍स इसको सिद्धार्थ शुक्‍ला से जोड़कर देख रहे हैं और इमोशनल हो रहे हैं.

Shehnaaz Gill and siddharth shukla | instagram

शहनाद को यूं रोता देख हर कोई उनका हौसला बढ़ा रहे हैं. शहनाज की चुप्‍पी में गम के बादल हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.

Shehnaaz Gill and siddharth shukla | instagram

इस वीडियो में शहनाज की मासूमियत को देखकर हर कोई उन्हें हौसला रखने को कह रहा है.

Shehnaaz Gill and siddharth shukla | instagram

सिद्धार्थ के यें चले जाने से फैंस की पसंदीदा जोड़ी सिडनाज टूट गई. वहीं अब दोनों का आखिरी गाना भी जल्द रिलीज होने वाला है.

Shehnaaz Gill and siddharth shukla | instagram

सिद्धार्थ का निधन हार्ट अटैक से हुआ था. जिसके बाद उनके अंतिम संस्कार के दौरान शहनाज गिल की कुछ तस्वीरें सामने आई थी, जिसमें वह रोती हुई नजर आई.

Shehnaaz Gill and siddharth shukla | instagram