शहनाज गिल ने थाई स्लिट गाउन में दिखीं बेहद हसीन, कैमरे को देखकर वॉक करते हुए जमकर दिए पोज, VIDEO

शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो थाई स्लिट स्ट्रीप्ड ड्रेस में चहलकदमी करती दिख रही हैं. उन्होंने बालों को ओपन लुक दिया है और कैमरे को देखकर दिलकश पोज देती नजर आ रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2022 1:53 PM

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) प्रशंसकों की फेवरेट हैं और वो अपनी तसवीरों और वीडियोज से चर्चा में बनी रहती हैं. पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं. उनका कोई भी पोस्ट तेजी से वायरल हो जाता है और लोग इसपर जमकर प्यार लुटाते हैं. अब उनका लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. डार्क पिंक आउटफिट में शहनाज की अदाएं लोगों को दीवाना कर रही हैं.

डार्क पिंक आउटफिट बेहद हसीन दिख रहीं शहनाज

शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो थाई स्लिट स्ट्रीप्ड ड्रेस में चहलकदमी करती दिख रही हैं. उन्होंने बालों को ओपन लुक दिया है और कैमरे को देखकर दिलकश पोज देती नजर आ रही हैं. फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो को कैमिला कैबेलो और शॉन मेंडेस द्वारा 2019 गाये सॉन्ग सेनोरिटा के रीमिक्स वर्जन की धुन पर सेट किया गया है. उन्होंने इस वीडियो को रेड हार्ट वाले इमोजी के साथ शेयर किया है.


फैंस ने कमेंट में लिखा- हॉटनेस ओवरलोड…

इस वीडियो के सामने आते ही शहनाज की तारीफों के साथ कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. एक यूजर ने लिखा, ‘हॉटनेस ओवरलोड’. जबकि दूसरे ने कमेंट किया, ‘मोस्ट ब्यूटीफुल वुमेन.’ एक ने लिखा, “बेबी ऑन फायर.” एक और यूजर ने लिखा, आप हमेशा स्माइल करते रहो शहनाज. एक यूजर ने लिखा, वाह क्या खूब लगती हो बड़ी सुंदर दिखती हो. कई लोगों ने उन्हें ‘हॉट’ और ‘सेक्सी’ कहा, जबकि कुछ ने उन्हें ‘सेनोरिटा’ कहा.

कभी ईद कभी दीवाली से डेब्यू करेंगी शहनाज गिल

शहनाज गिल को लेकर खबरें हैं कि वो जल्द ही सलमान खान की कभी ईद कभी दीवाली के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेगी, जिसमें वो जस्सी गिल संग रोमांस करती दिखेंगी. हालांकि निर्माताओं या शहनाज़ ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. लेकिन शहनाज़ को जून में मुंबई एयरपोर्ट पर राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम के साथ देखा गया था, जो इस फिल्म का हिस्सा है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि शहनाज, सलमान खान की इस फिल्म से अपने सिने पर्दे की शुरुआत कर सकती हैं.

Also Read: Koffee With Karan 7: कंगना रनौत ने करण के शो पर किया कटाक्ष, एपिसोड को बताया ‘सर्जिकल स्ट्राइक’
उमंग कार्यक्रम में दिया था दमदार परफॉरर्मेंस

गौरतलब है कि शहनाज गिल ने हाल ही में रैंप वॉक में डेब्यू किया था. उन्होंने डेब्यू के दौरान लाइव परफॉरमेंस दिया था. उन्होंने पिछले महीने मुंबई पुलिस के उमंग कार्यक्रम में चिकनी चमेली, पंजाबी गीत, अन्य डांस नंबरों के साथ परफॉर्म किया था.

Next Article

Exit mobile version