शहनाज गिल ने खुद ही खरीद ली अपने लिए डायमंड रिंग, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की फिल्म 'छतरीवाली' रिलीज हो गई है. ये जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसके प्रमोशन के लिए वो 'देसी वाइब्स विद शहनाज गिल' में आई.

By Divya Keshri | January 22, 2023 12:47 PM
an image

Shehnaaz Gill Diamond Ring: बिग बॉस फेम और पंजाबी एक्ट्रेस शहनाज गिल का हाल ही में गुरु रंधावा के साथ मून राइज सॉन्ग रिलीज हुआ था. गाने को दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इसके अलावा सना अपने चैट शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ को लेकर चर्चा में रहती है. शो में अबतक कई बड़े स्टार्स आ चुके है. लेटेस्ट एपिसोड में रकुल प्रीत सिंह नजर आई.

शहनाज गिल ने खरीदी अपने लिए रिंग

बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह की फिल्म ‘छतरीवाली’ रिलीज हो गई है. ये जी5 पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है. इसके प्रमोशन के लिए वो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में आई. इस दौरान रकुल ने शहनाज की डायमंड रिंग की तारीफ की. हुआ यूं कि रकुल ने अंगूठी देखी और कहा कि यह खूबसूरत है. इसपर सना न बताया कि उसने खुद के लिए ये खरीदा है.


शहनाज ने कही ये बात

शहनाज गिल ने रकुल प्रीत सिंह से कहा कि वो किसी रिलेशनशिप में नहीं है. सना ने बताया कि उस रिंग को उसने खुद खरीदा है. सना कहती है, मैंने इसे खुद खरीदा है ताकि किसी और को इसे मुझे देना न पड़े. जिसके बाद रकुल ने कहा कि वो जब सिंगल थी तब उन्होंने भी खुद को एक रिंग गिफ्ट की थी. बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकी भगनानी के साथ रिलेशनशिप में है.

Also Read: Shehnaaz Gill Phone Wallpaper: शहनाज गिल के फोन वॉलपेपर पर है ये किसकी तसवीर? जानकर हो जाएंगे हैरान
इस सॉन्ग में नजर आई थी शहनाज गिल

शहनाज गिल और गुरु रंधावा का मून राइज सॉन्ग गिफ्टी द्वारा निर्देशित किया गया है, और गुलशन कुमार और टी-सीरीज द्वारा प्रस्तुत किया गया है. गाने को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. गाने को गुरु ने गाया, कंपोज और लिखा है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल जल्द ही सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. इसमें पूजा हेगड़े, राघव जुव्याल और पलक तिवारी भी होंगे. यह फिल्म 2023 में ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है.

Exit mobile version