14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहनाज गिल ने कनाडा से शेयर की अपनी लेटेस्‍ट तसवीर, दिखा एक्‍ट्रेस का ग्‍लैमरस अंदाज, Photos

shehnaaz gill latest photoshoot in canada actress looking glamorous pics viral on social media fans says aap kitni khubsurat ho bud : पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर और पूर्व बिग बॉस कंटेंस्‍टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्‍ट्रेस इनदिनों अपनी पंजाबी फिल्‍म की शूटिंग को लेकर कनाडा में हैं.

Shehnaz Gill bold photo : पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर और पूर्व बिग बॉस कंटेंस्‍टेंट शहनाज गिल (Shehnaz Gill) लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं. एक्‍ट्रेस इनदिनों अपनी पंजाबी फिल्‍म की शूटिंग को लेकर कनाडा में हैं. सना सोशल मीडिया पर भी खासा एक्टिव रहती हैं और अपनी खूबसूरत और ग्‍लैमरस तसवीरें शेयर करती रहती हैं. अब उन्‍होंने अपनी कुछ तसवीरें इंस्‍टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो कनाडा की सड़कों पर घूमती नजर आ रही हैं.

इन तसवीरों में वो ब्‍लैक स्‍वेटर और ब्‍लू डेनिम में नजर आ रही हैं. एक्‍ट्रेस ओपन हेयर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और कैमरे को देखकर स्‍माइल कर रही हैं. उनका अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. कुछ ही घंटे पहले शेयर की कई इन तसवीरों को अबतक 529, 668 व्‍यूज मिल चुके हैं. सना की तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

शहनाज गिल की तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ कनाडा में इंज्‍वॉय कर रही हैं सना मैम.’ एक और यूजर ने लिखा,’ ये हमारा कमेंट बॉक्‍स है, ये हम है, ये हम कमेंट कर रहे हैं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ कितनी प्‍यारी लग रही हो आप.’ एक और यूजर ने लिखा, देखी जो सूरत आपकी, ये दिल मेरा बेचारा मचल गया, रखना हिफाजत से अपनी अदा को, अदा पे आपकी मेरा दिल फिसल गया.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप कितनी खूबसूरत लग रही हो.’

शहनाज गिल की तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती हैं. उनका स्‍टाइल का हरकोई दीवाना हैं. वहीं, स्पॉटब्वॉय के रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं. पहले शहनाज अपने एक पोस्ट के 5 लाख रुपये लेती थी, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट की फीस 8 लाख रुपये है. वहीं, शहनाज गिल बड़े ब्रैंड के लिए पोस्ट करने पर 10 लाख फीस चार्ज करती हैं.

Also Read: मौनी रॉय का लेटेस्‍ट फोटोशूट वायरल, समंदर किनारे ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बेहद बोल्‍ड दिखीं एक्‍ट्रेस

इससे पहले शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला का एक गाना ‘भुला दूंगा’ रिलीज हुआ था. सिद्धार्थ और शहनाज के इस रोमांटिक वीडियो को फैंस का खूब प्‍यार मिल था. ‘भुला दूंगा’ गाना सोशल मी़डिया पर आते ही छा गया था. इस रोमांटिक गाने शूटिंग Madh Island में हुई है. इस गाने को शूट करने में दो दिन लगे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें