22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kabhi Eid Kabhi Diwali के सेट से शहनाज गिल का लुक Reveal, बालों में गजरा लगाए दिखी एक्ट्रेस, VIDEO

सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली के सेट से शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शहनाज बालों में गजरा लगाए स्पॉट हुई है.

पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से फेमस शहनाज गिल अपनी मासूमियत और स्टाइल स्टेटमेंट से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. ऐसी खबरें हैं कि एक्ट्रेस जल्द ही सलमान खान की फिल्म कभी ईद कभी दिवाली (Kabhi Eid Kabhi Diwali) से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली है. शहनाज गिल ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. अब सेट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में शहनाज को अपनी वैनिटी वैन से उतरते हुए सेट की ओर बढ़ते दिखा जा रहा हैं.

इस लुक में दिखीं शहनाज गिल

इस वीडियो में शहनाज गिल को साउथ इंडियन गेटअप में दिखाया गया है. ऐसा लग रहा है कि शहनाज फिल्म में साउथ की लड़की का रोल निभा रही है. एक्ट्रेस के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने ब्लू बलाउज के साथ क्रींम कलर की साड़ी पहनी हुई है. वहीं बालों में उन्होंने गजरा लगा रखा है. शहनाज के इस लुक को देखकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है.

फैंस कर रहे कमेंट्स

शहनाज गिल की ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो देख एक यूजर ने लिखा, ”वाह शहनाज को इस लुक में देखकर काफी खुशी हो रही है, कितनी प्यारी लग रही है ये”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”शहनाज का बॉलीवुड डेब्यू सो एक्साइटेड फॉर दिस”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”शहनाज तुम अपनी मेहनत से आगे जाओगी…वाह आपका लुक कमाल का है”.


Also Read: Kabhi Eid Kabhi Diwali: सलमान खान ने शेयर किया कभी ईद कभी दीवाली से फर्स्ट लुक, लंबे बालों में दिखे कूल
सलमान की खास है शहनाज

आपको बता दें कि सलमान खान ने शहनाज को कभी ईद कभी दीवाली में काम करने के लिए संपर्क किया था. एक सूत्र ने बॉलीवुडलाइफ को जानकारी दी थी, “हर कोई जानता है कि सलमान खान शहनाज से बहुत प्यार करते हैं. वह बिग बॉस 13 में अपनी पहली उपस्थिति के साथ सबका दिल जीतने में कामयाब रही. सलमान को सना के बारे में केवल एक चीज पसंद है, वह है उनकी मासूमियत और आज तक, वह अपने जीवन के सबसे कठिन दौर को देखने के बावजूद भी ऐसा ही रहा है. जब सलमान खान ने सना को अपनी फिल्म का हिस्सा बनने के लिए संपर्क किया, तो उन्होंने उन्हें उनकी फीस लेने की भी अनुमति दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें