शहनाज गिल की नयी फिल्म का ऐलान, 100% में जॉन अब्राहम और नोरा संग दिखेंगी ‘पंजाब की कैटरीना’

शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया. हालांकि अभिनेताओं के लुक का खुलासा नहीं किया गया है. वीडियो में लिखा है, '20 फीसदी कॉमेडी, 20 फीसदी रोमांस, 20 फीसदी कंफ्यूजन, 20 फीसदी म्यूजिक, 20 फीसदी एक्शन, साथ में हम 100% हैं'.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2022 5:48 PM

शहनाज गिल की नयी फिल्म का ऐलान हो गया है. वो आनेवाली फिल्म में जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही संग नजर आयेंगी. शहनाज ने अपने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ा नया प्रोमो शेयर किया है और इसकी डिटेल्स साझा की है. उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग इसपर जमकर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन साजिद खान ने किया है.

शहनाज गिल ने शेयर किया वीडियो

शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया. हालांकि अभिनेताओं के लुक का खुलासा नहीं किया गया है. वीडियो में लिखा है, ’20 फीसदी कॉमेडी, 20 फीसदी रोमांस, 20 फीसदी कंफ्यूजन, 20 फीसदी म्यूजिक, 20 फीसदी एक्शन, साथ में हम 100% हैं’. इस वीडियो को शेयर करते हुए जॉन ने लिखा, “एक रोलर कोस्टर कॉमेडी एक्शन, संगीत और जासूसों से भरी हुई है! हम आपको #100 प्रतिशत मनोरंजन की गारंटी देते हैं !! दिवाली 2023 बस बड़ी हो गई !! आप तैयार हैं??”


शहनाज गिल के वीडियो पर फैंस कर रहे जमकर कमेंट्स

शहनाज के इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, हम भाईजान और रिया कपूर के साथ एक और फिल्म का इंतजार कर रहे थे लेकिन यह… ओएमजी! यह बहुत बड़ा है. एक और यूजर ने लिखा, वाह… क्या सरप्राइज दिया है सना ने… लव यू सना, एक दिन आप जरूर हॉलीवुड की स्टार होंगे. भगवान आपका भला करे. एक और यूजर ने लिखा, ‘शहनाज और नोरा फतेही एकसाथ, ओएमजी.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘क्या बोलूं समझ नहीं आ रहा है धमाका. आपको बधाई हो शहनाज.’

Also Read: हिना खान Phiphi Island में कर रही हैं वेकेशन इंज्वॉय,नीले समंदर के बीच बेहद बोल्ड दिखीं एक्ट्रेस, PICS
‘कभी ईद कभी दीवाली’ से डेब्यू करेंगी शहनाज गिल

शहनाज गिल को लेकर खबरें हैं कि वो जल्द ही सलमान खान की कभी ईद कभी दीवाली के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करेगी, जिसमें वो जस्सी गिल संग रोमांस करती दिखेंगी. हालांकि निर्माताओं या शहनाज़ ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है. लेकिन शहनाज़ को जून में मुंबई एयरपोर्ट पर राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम के साथ देखा गया था, जो इस फिल्म का हिस्सा है. ऐसे में कयास लगाये जा रहे हैं कि शहनाज, सलमान खान की इस फिल्म से अपने सिने पर्दे की शुरुआत कर सकती हैं.

Next Article

Exit mobile version