Shehnaaz Gill ने अपने वजन घटाने की वजह का किया खुलासा, सामने आया ये VIDEO

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने कम ही समय में खासा लोकप्रियता हासिल की है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2022 10:18 PM

शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) इंडस्ट्री की सबसे पसंदीदा स्टार्स में से एक हैं. उन्होंने कम ही समय में खासा लोकप्रियता हासिल की है. शहनाज बिग बॉस 13 में अपनी क्यूट हरकतों के कारण फेमस हुईं. तब से वह कई कारणों से सुर्खियां बटोर रही हैं और दिल जीत रही हैं. अभिनेत्री ने अपने बड़े बदलाव से अपने प्रशंसकों को चौंका दिया. उन्होंने अपना काफी वजन कम किया और कई लोग आश्चर्य करते हैं कि उन्होंने यह कैसे किया.

शहनाज ने ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर की बात

अब शहनाज का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो अपने ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में बात करती नजर आ रही हैं. वो वजन कम करने के पीछे का कारण बताते हुए देखा जा सकता है. वह कहती हैं, “लोग सोचते थे कि मैं कभी अपना वजन कम नहीं कर पाऊंगी, लेकिन यह हमेशा मेरी पसंद थी. मुझे पहले अच्छा काम नहीं मिल रहा था और पंजाब में मेरा वजन कभी कोई मुद्दा नहीं था और मैं इससे खुश थी. लेकिन जब मैंने बाहर आकर देखा कि लोग मुझसे बहुत प्यार करते हैं और मुझे अच्छा काम भी मिल रहा है, तो मुझे लगा कि ‘वजन घटाना’ कोई बड़ी बात नहीं है. मैं कर लूंगी. मैं बहुत मूडी इंसान हूं, अगर मैं ठान लूं कुछ करने के लिए मैं इसे करता हूं वरना मैं कभी नहीं करूंगी.”


सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देंगी शहनाज गिल

शहनाज गिल गुरुवार को अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. अभिनेत्री ट्विटर पर ट्रेंड कर रही है क्योंकि प्रशंसक उन्हें जन्मदिन पर प्यार और शुभकामनाएं दे रहे हैं. वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज आखिरी बार ‘होंसला रख’ में दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ नजर आई थीं. वह बिग बॉस 15 के ग्रैंड फिनाले में दिवंगत सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि देंगी. ग्रैंड फिनाले 29 और 30 जनवरी को होगा.

Also Read: Ira Khan ने ऑफ शोल्डर ड्रेस में शेयर की बेहद ग्लैमरस तसवीर, फातिमा सना शेख के कमेंट ने खींचा ध्यान
शहनाज खुद को अच्छी सलाहकार बताया

यशराज मुखाते और शहनाज गिल का बोरिंग डे वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. वीडियो में शहनाज का डांस और एक्सप्रेशन देखने लायक था. अब इस बिहाइंड द सीन वीडियो में सना कहती है, वह एक अच्छी सलाहकार हैं. इस पर यशराज पूछते हैं रिलेशनशिप के मामले में. तो शहनाज कहती हैं कि नहीं हर चीज के मामले में-लाइफ की नॉलेज. लाइफ की जितनी जानकारी ले सकते तो ना मेरे, कैसे बिहेव करना है, कैसे जीना है, क्या करें जब दुखी हो. वो तो जितना ज्ञान लेना है ले वो. क्योंकि बहुत एक्सपीरिएंस है.

मेडिटेशन करती है शहनाज गिल

शहनाज कहती हैं, ‘कभी-कभी मुझे सच में लगता है कि भगवान ने मुझे सब कुछ दिया है. मैं जैक हूं. मैं मास्टरपीस हूं. सबकी यूएसपी होती है ना, मेरी यूएसपी बोलना है. साथ ही सना वीडियो में आध्यात्म के बारे में भी बात करती दिख रही है. वो कहती है वो मेडिटेशन भी करती है.

Next Article

Exit mobile version