गुरु रंधावा के बाहों में दिखी शहनाज गिल, किया रोमांटिक डांस, केमिस्ट्री देख फैंस बोले- आग लगा दी…

पंजाब की कैटरीना कैफ यानी शहनाज गिल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक्ट्रेस को गुरु रंधावा के साथ डांस करते देखा जा सकता है. शहनाज कई जगहों पर शर्माती भी दिखाई दी.

By Ashish Lata | November 19, 2022 12:46 PM

Shehnaaz Gill Romantic Dance With Guru Randhawa: पंजाबी सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं है. एक्ट्रेस की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते है. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपना नया चैट शो ‘देसी वाइब्स’ (Desi Vibes) भी शुरू किया है. इसी बीच एक्ट्रेस का एक वीडियो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. वीडियो में अदाकारा को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा संग रोमांटिक डांस करते देखा जा सकता है.

शहनाज गुरु का रोमांटिक डांस

दरअसल शहनाज गिल दुबई में फिल्मफेयर की प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड करने पहुंची थी. जहां उन्हें एक बोट पर गुरु रंधावा संग डांस करते देखा गया. क्लिप में, गुरु शहनाज को अपने गाने मून राइज पर डांस करवा रहे है. उनके साथ पैर हिलाते हुए शहनाज शरमाती नजर आ रही हैं. दोनों का ये रोमांस काफी सिजलिंग लग रहा है. शहनाज गुरु की बाहों में है. वीडियो में शहनाज जहां ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं. वहीं उनके साथ ट्विनिंग करते हुए गुरु रंधावा ने भी ब्लैक टीशर्ट और ट्राउजर के साथ ग्रीन जैकेट कैरी किया हुआ है.


फैंस कर रहे कमेंट

शहनाज और गुरु के वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है. एक यूजर ने लिखा, ”दो पंजाबी इंटरनेट पर आग लगा रहे है”. एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”आप दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है…बहुत खूब”. एक अन्य यूजर ने लिखा, ”लव यू शहनाज ऐसे ही खुश रहो और इसका भरपूर आनंद लो, #shehnaazgill #sidnaaz.” गुरु ने इंस्टाग्राम पर दिवाली के समय शहनाज के साथ एक वीडियो डाला था, जिसमें दोनों ने दिवाली पार्टी में एक साथ डांस किया था. शहनाज को भारत की पसंदीदा बताते हुए, गुरु ने कैप्शन में लिखा था, “भारत की पसंदीदा @shehnaazgill के साथ…दिवाली मुबारक हो.”

Also Read: शहनाज गिल ने Zingaat गाने पर किया जबरदस्त डांस, पंजाब की कैटरीना कैफ की अदाएं देख फैंस बोले- मार डाला…
शहनाज गिल इस फिल्म में आएंगी नजर

शहनाज गिल को बिग बॉस 13 में काफी पॉपुलैरिटी मिली. 2017 में, उन्होंने पंजाबी फिल्म सत श्री अकाल इंग्लैंड में एक अभिनेत्री के रूप में शुरुआत की. शहनाज को आखिरी बार दिलजीत दोसांझ और सोनम बाजवा के साथ होन्सला रख में देखा गया था. शहनाज अब सलमान खान के साथ आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वह साजिद खान की एक फिल्म में भी नजर आएंगी. जॉन अब्राहम, रितेश देशमुख और नोरा फतेही भी फैमिली एंटरटेनर का हिस्सा हैं.

Next Article

Exit mobile version