एक्ट्रेस और पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट शहनाज गिल सोमवार को भगवान गणेश का आशीर्वाद लेने के लिए मुंबई के लालबागचा राजा पंडाल पहुंचीं. सना के साथ उनके भाई शहबाज भी थे. दोनों की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें शहनाज येलो कलर के सलवार सूट में स्टनिंग लग रही हैं जिसे उन्होंने हुप्स ईयररिंग्स और एक स्टाइलिश नोज पिन के साथ मैच किया है. इसके अलावा एक और चीज ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा जिसकी खूब चर्चा हो रही है.
शहनाज के भाई शहबाज के बाएं हाथ में बने सिद्धार्थ शुक्ला के टैटू ने प्रशंसकों का दिल जीत लिया. तस्वीरों में शहनाज भाई का हाथ थामे दिख रही हैं और उनके हाथ का टैटू साफ नजर आ रहा है. शहबाज भी सिद्धार्थ के साथ एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते थे. सिद्धार्थ और शहनाज जिन्हें प्रशंसक प्यार से सिडनाज कहते हैं. दोनों ने बिग बॉस 13 में अपनी क्यूट केमिस्ट्री की बदौलत टेलीविजन और सोशल मीडिया की दुनिया में तहलका मचा दिया था. इस पल ने सिडनाज के प्रशंसकों को भावुक कर दिया.
विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों की कई तस्वीरें शेयर की है. इसपर कमेंट करते हुए एक प्रशंसक ने लिखा, “लालबाग में हमारे सिडनाज”. एक अन्य प्रशंसक ने टिप्पणी की, “सिड हमेशा उसके साथ हैं.” एक और यूजर ने लिखा, आप अंदर और बाहर दोनों से खूबसूरत है. भगवान आपको दुश्मनों से दूर रखे. एक और यूजर ने लिखा, सिद्धार्थ हमेशा आपके साथ हैं और रहेंगे.
शहनाज गिल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया था कि पिछले साल सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद वो खुद को कैसे संभाल रही हैं. कथित तौर पर दिल का दौरा पड़ने के बाद सिद्धार्थ का 2 सितंबर 2021 को निधन हो गया. सिद्धार्थ की मौत से शहनाज टूट गई थी और वो एक महीने से ज्यादा समय तक मीडिया की चकाचौंध से दूर थी.
शहनाज ने बॉलीवुड बबल को बताया था कि,“दुनिया के आगे रहोगे तो लोग बोलेंगे कि सहानुभूति लेना चाह रही है. लोग आपको कमजोर समझेंगे और मैं कभी भी इस रूप में सामने नहीं आना चाहतीं. हालांकि, मैंने कभी भी अपनी भावनाओं को छिपाने की कोशिश नहीं की. मैंने खुद इससे निपटा और मैं इसके साथ बिल्कुल ठीक हूं.”
Also Read: रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ‘Brahmastra’ को कोर्ट से मिली राहत, अब लीक नहीं होगी फिल्म
सिद्धार्थ की मौत के कुछ महीनों बाद शहनाज़ को अक्सर उनके आगे बढ़ने और “हंसने” के लिए ट्रोलिंग का शिकार होना पड़ा था. उन्हें उन वीडियो के लिए काफी आलोचना का सामना करना पड़ा, जिसमें उन्हें सिद्धार्थ के जाने के कुछ महीने बाद हुई एक सगाई पार्टी में हंसते और नाचते देखा गया था. अपना काम फिर से शुरू करने से पहले, उन्होंने दिवंगत अभिनेता को सम्मानित करने के लिए एक संगीत वीडियो ‘तू यही है’ जारी करके सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दी थी.