शहनाज गिल ने शेयर किया भारती सिंह के बेटे का क्यूट वीडियो, सोशल मीडिया पर जमकर हो रहा है वायरल

भारती सिंह के बेटे की क्यूटनेस देख शहनाज गिल उनकी फैन हो गई हैं. उन्होंने गोला का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेड पर लेटे हुए हैं और क्यूट स्माइल से सबका दिल जीत रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, मेरा नोना मेरा गोलू मेरा हीरा...

By Budhmani Minj | November 20, 2022 5:55 PM

शहनाज गिल अपने टैलेंट की वजह से लगातार स्टारडम की ओर बढ़ रही हैं. दिवा की सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैन फॉलोइंग है. उन्हें इंडस्ट्री में सबसे रीयल और डाउन-टू-अर्थ सेलिब्रिटी के रूप में जाना जाता है. शहनाज टेलीविजन और बॉलीवुड इंडस्ट्री ज्यादातर हस्तियों के साथ एक बेहतरीन बॉन्ड साझा करती है और अक्सर उनके साथ समय बिताते हुए देखी जाती है. हाल ही में उन्होंने कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के बेटे गोला से मुलाकात की.

शहनाज गिल ने शेयर किया गोला का वीडिय

भारती सिंह के बेटे की क्यूटनेस देख शहनाज गिल उनकी फैन हो गई हैं. उन्होंने गोला का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो बेड पर लेटे हुए हैं और क्यूट स्माइल से सबका दिल जीत रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए शहनाज ने कैप्शन में लिखा, मेरा नोना मेरा गोलू मेरा हीरा… भारती सिंह थैंक्यू गोले के साथ मिलाने के लिए.’ शहनाज़ को गोला को निहारते और उसके साथ खेलते हुए देखा जा सकता है. उनके क्यूट एक्सप्रेशन्स वाकई कमाल है.


शहनाज गिल के वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे फैंस

शहनाज गिल के वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, दो क्यूट बेबी एक फ्रेम में…सो क्यूट, मासी को किस्सी कर दो. एक और यूजर ने लिखा, “चीजें बदलती हैं, लोग बदलते हैं, लेकिन आप हमेशा आप ही रहेंगे, इसलिए अपने प्रति सच्चे रहें और कभी भी किसी के लिए यह त्याग न करें कि आप कौन हैं.” एक यूजर ने लिखा, मुझे भारती को बेटा बहुत क्यूट और गोलू-मोलू लगता है. मैं भारती का हर पोस्ट देखती हूं.

बेटे को प्यार से ‘गोला’ कहती हैं भारती सिंह

भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के बेटे लक्ष्य इंडस्ट्री के सबसे क्यूट और लोकप्रिय बच्चों में से शुमार हैं. भारती प्यार से अपने बेटे को गोला कहती हैं. भारती और हर्ष ने 3 दिसंबर 2017 को शादी के बंधन में बंध गए थे. 3 अप्रैल 2022 को इस कपल ने गोला का स्वागत किया था. भारती और हर्ष अक्सर अपने प्रशंसकों के साथ अपने नन्हे मुन्ने के बारे में हर डिटेल्स शेयर करते हैं. गोला को नेटिज़न्स से अपार प्यार मिलता है. जब भी भारती उसके साथ बाहर निकलती है, तो पैपराजी उन्हें घेर लेते हैं.

Also Read: कपिल शर्मा ने लेटेस्ट तस्वीर शेयर कर फैंस से पूछ लिया ऐसा सवाल, यूजर्स बोले- देख रहा है ना बिनोद…
सलमान खान की फिल्म से डेब्यू करेंगी शहनाज गिल

वर्क फ्रंट की बात करें तो शहनाज गिल अब बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं. वह सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में काम कर रही हैं जो उनकी पहली फिल्म होगी. फिल्म में सलमान खान, पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती और पार्थ सिद्धपुरा भी हैं. यह अगले साल ईद पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version