शहनाज गिल पहुंची Brahmakumari, फैंस के साथ शेयर की खास तसवीरें, सिद्धार्थ शुक्ला से है खास कनेक्शन
एक्ट्रेस शहनाज गिल 'ब्रह्माकुमारी' पहुंची है और वहां से उन्होंने 'टावर ऑफ पीस', 'टावर ऑफ प्योरिटी की तसवीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किया है.
Shehnaaz Gill visit Brahmakumaris: पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर सिंगर और एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. शहनाज ‘ब्रह्माकुमारी’ पहुंची है और वहां से उन्होंने ‘टावर ऑफ पीस’, ‘टावर ऑफ प्योरिटी की तसवीरें शेयर की है. इन तसवीरों से उनका स्प्रिचुअल साइड साफ दिखाई दे रहा है.
शहनाज गिल ने शेयर की फोटो
शहनाज गिल अपने खास दोस्त सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद से खुद को संभालने में लगी हुई है. एक्टर का परिवार ‘ब्रह्माकुमारी’ से जुड़ा हुआ था. अब वहां से एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा स्टोरी पर ‘टावर ऑफ पीस’, ‘टावर ऑफ प्योरिटी’, ‘टावर ऑफ नॉलेज’, ‘द सुप्रीम सोल’ लाइट और सभी के लिए एक सनफ्लावर की फोटो सबके लिए पोस्ट की है.
शहनाज गिल ने कही थी ये बात
सिद्धार्थ शुक्ला की मौत के बाद शहनाज गिल ने ब्रह्माकुमारी बीके शिवानी से बातचीत की थी. इसका वीडियो उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर पोस्ट किया था. वीडियो में एक्ट्रेस ने कहा था, “मैं सिद्धार्थ से अक्सर कहती थी कि मैं सिस्टर शिवानी से बात करना चाहती हूं. मैं वास्तव में उसे पसंद करती हूं. वह हमेशा कहता था ‘हां, निश्चित रूप से, ऐसा होगा, आप चिल करें’ और फिर, ऐसा हुआ. मेरा हमेशा से इरादा था और वह शायद किसी तरह आप तक पहुंचे.”
Also Read: Tuada Kutta Tommy के बाद शहनाज गिल का नया वीडियो वायरल, यशराज मुखाटे ने बनाया Boring Day मैशअप Videoशहनाज गिल ने इस बातचीत में कहा था कि, भगवान ने मुझे उस आत्मा से मिलवाया और रखा हमें एक साथ दोस्त के रूप में ताकि वह मुझे जीवन में कुछ सिखा सके. उन दो वर्षों में, मैंने बहुत कुछ सीखा. मेरा रास्ता ईश्वर की ओर जाने वाला था और शायद इसीलिए यह आत्मा मेरे जीवन में आई. उसने मुझे बहुत कुछ सिखाया.
शहनाज गिल के एक मशहूर डायलॉग के साथ एक बार फिर से यशराज मुखाटे ने कुछ नया किया है. दरअसल, बिग बॉस 13 में एक बार शहनाज ने कहा था कि कोई इतना बोरिंग दिन, इतने बोरिंग लोग. कोई बात नहीं करता मेरे से, प्यार नहीं करता.” इसपर ही यशराज ने नया ट्विस्ट दे दिया है औऱ गाना बना दिया है. इसमें एक और ट्विस्ट है कि सॉन्ग में शहनाज भी दिख रही है.