Loading election data...

Siddharth Shukla के निधन के बाद शहनाज गिल इनके साथ बिता रही समय, वीडियो हुआ वायरल

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद पहली बार शहनाज गिल पब्लिक प्लेस में नजर आयीं. शहनाज यहां काफी खुश और हंसते मुस्कुराते देखी गई. एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 9:32 AM

बिग बॉस 13 विनर सिद्धार्थ शुक्ला के अचानक निधन से उनकी दोस्त शहनाज गिल (Shehnaaz gill) बुरी तरह टूट गई थी. एक्ट्रेस पिछले 3 महीने से सदमे में थी. उन्होंने सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली थी. इस दौरान न तो वह कहीं जाती थी, व ही किसी से मिलती थी. आखिरी बार शहनाज को हौसला रख के प्रमोशन में देखा गया था. उस वक्त भी वह काफी दुखी दिखाई दे रही थी.

अब शहनाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शहनाज गिल पहली बार अपने मुस्कुराने की वजह ढूंढती नजर आ रही हैं. सिद्धार्थ के निधन के तीन महीने बाद शहनाज को अमृतसर के पिंगलवाड़ा इलाके के एक अनाथालय में देखा गया. इस दौरान वह बच्चों और वृद्ध के साथ समय बिताते हुए नजर आई.

उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में शहनाज को पहली बार इतना खुश देखा गया. वह कई सारे बच्चों के साथ बात करती हुई दिखाई. उनके साथ उन्होंने फोटोज भी खिचवाएं. शहनाज बुजुर्ग महिला और पुरुष के साथ भी नजर आई. उन्होंने सबका हाल-चाल पूछा और उनके आशीर्वाद लिए.

उनका यह वीडियो एक फैन ने शेयर किया है. जिसमें वह शहनाज एक बुजुर्ग महिला को गले लगाते हुए देखी जा सकती हैं. एक अन्य वीडियो में शहनाज जब बच्चों से मिलती हैं तो कभी हंसती और कभी उनसे बातें करती हैं. शहनाज ने हरे रंग का स्वेटर पहना हुआ है. इसके साथ उनके बाल खुले है. आंखों में उन्होंने चश्मा लगाया हुआ है. इस पूरे लुक में वह काफी खूबसूरत लग रही है.

आपको बता दें कि शहनाज गिल ने बिग बॉस में भी कहा था कि वह अपना बर्थडे पिंगलवाड़ा के स्पेशल बच्चों के साथ सेलिब्रेट करना पसंद करती है. शहनाज की हौसला रख हाल ही में रिलीज हुई है. जिसमें वह दिलजीत दोसांझ के साथ देखी गई. उन्होंने अपने बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ को एक गाने से ट्रिब्यूट भी दिया है.


Also Read: Shehnaaz Gill के लिए बेहद कठिन था ‘Tu Yaheen Hai’ गाना! फैंस बोले ये पागलपन की हद तक एक दूसरे से प्यार करते थे

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version