25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS : शहनाज गिल ने 2020 में बोल्‍ड फोटोशूट से मचाया तहलका, इन 10 तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस

shehnaz gill 10 best photos of 2020 bold photoshoot in transparent dress and monokini bigg boss fame sana hot and stunning photo viral on internet fans says this bud : पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने इस साल फैंस को अपने लुक से चौंकाया. उनके बोल्‍ड फोटोशूट ने जमकर सुर्खियां बटोरी और एक्‍ट्रेस के ट्रांसफॉरमेशन ने भी लोगों को हैरान किया. बिग बॉस 13 में अपनी क्‍यूट अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली शहनाज गिल ने शो से बाहर आने के बाद भी चर्चा में बटोरीं.

Shehnaaz Gill Bold Photoshoot : पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने इस साल फैंस को अपने लुक से चौंकाया. उनके बोल्‍ड फोटोशूट ने जमकर सुर्खियां बटोरी और एक्‍ट्रेस के ट्रांसफॉरमेशन ने भी लोगों को हैरान किया. बिग बॉस 13 में अपनी क्‍यूट अदाओं से लोगों को दीवाना बनाने वाली शहनाज गिल ने शो से बाहर आने के बाद भी चर्चा में बटोरीं. पिछले सीजन के विनर सिद्धार्थ शुक्‍ला संग उनकी केमेस्‍ट्री को भी लोगों ने पसंद किया. शहनाज सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती है और अपनी हॉट और स्‍टनिंग फोटोज शेयर करती रहती हैं.

शहनाज गिल व्‍हाइट लॉन्‍ग टॉप और पैंट में बेहद खूबसूरत नजर आईं. हैवी ईयररिंग्‍स और हाथ में सिल्‍वर बेंगल्‍स पहने शहनाज की खूबसूरती को देख फैंस दिल हार बैठे थे. उन्‍होंने रेड लिपस्टिक से अपने इस लुक को कंप्‍लीट किया था.

ब्‍लू टॉप और बेबी पिंक जींस में शहनाज बेहद बोल्‍ड नजर आईं. ओपन हेयर लुक में पोज देना फैंस को दीवाना कर गया. उनकी ये तसवीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी. उन्‍होंने टॉप से मैचिंग शूज पहने हैं. उन्‍होंने ओपन हेयर की अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. फैंस इस तसवीर की तुलना बार्बी डॉल से कर रहे हैं.

शहनाज गिल ने लेटेस्‍ट फोटोशूट करवाया था, जिसमें वो बेहद हॉट एंड ब्‍यूटीफुल लग रही हैं. वह व्‍हाइट टॉप, हॉट पैंट और लॉन्‍ग फेदर जैकेट में पोज देती नजर आ रही हैं. फोटोशूट की तसवीरों को शेयर करते हुए एक्‍ट्रेस ने कैप्‍शन में लिखा,’ परफेक्‍शन में समय लगता है, लेकिन यह इंतजार के लायक होता है.’

शहनाज गिल की ए‍क और तसवीर जमकर वायरल हुई थी जिसमें वो कर्ली हेयर और बेंगल ईयररिंग्‍स में बेहद खूबसूरत नजर आईं. वह ब्‍लैक आउटफिट में बेहद ग्‍लैमरस दिखीं. उन्‍होंने बूट्स के साथ अपने लुक को और किलर बना दिया है. शहनाज गिल की इन तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.

इस तसवीर में वह ब्‍लैक लेदर जैकेट और पैंट में पोज देती नजर आ रही हैं. फोटोशूट की तसवीरों को शेयर करते हुए एक्‍ट्रेस ने कैप्‍शन में लिखा,’ उत्‍तम दर्जे के रहे! आउटफिट.’ वह ओपन हेयर लुक में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्‍होंने स्‍टाइलिश लुक के साथ ब्‍लैक लेदर बूट्स भी पहने हैं. शहनाज गिल की अदाएं लोगों का दिल चुरा रही हैं.

इस तसवीर में शहनाज गिल रेड टॉप और व्‍हाइट शॉर्ट्स में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने ओपन हेयर के साथ अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. इस तसवीर के साथ उन्‍होंने कैप्‍शन भी बेहद दमदार लिखा है. पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से मशहूर शहनाज गिल की इस तसवीर पर फैंस जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं.

एक्‍स बिग बॉस कंटेस्‍टेंट ने इस तसवीर को शेयर करते हुए लिखा,’ एक गुलाब कभी सूरजमुखी नहीं हो सकता है, और एक सूरजमुखी कभी भी गुलाब नहीं हो सकता है. सभी फूल अपने तरीके से सुंदर हैं, और यह भी महिलाओं की तरह है.’ इस तसवीर में वह फ्लोरल डिजाइन की ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने पोनी टेल से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. उनपर स्‍टाइलिश ईयररिंग्‍स भी खूब फब रहा है.

शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें पोस्ट की है. इन लेटेस्ट तसवीरों से वो सुर्खियों बटोर रही है. इस बोल्ड फोटोशूट में उनकी अदाए देखने लायक है. कैमरे को देखकर वो दिलकश अंदाज में पोज दे रही है. ब्‍लैक आउटफिट में वह बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. उनके खुले बाल उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे है.

इन तसवीरों में शहनाज गिल येलो कलर के ट्रांसपेरेंट गाउन में बेहद हॉट और ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं. उनकी अदाएं देखने लायक है. फ्रंट शॉट लेन्‍थ गाउन शहनाज गिल के लुक को और आकर्षक बना रहा है. उन्‍होंने पिंक कलर के हाई हिल्‍स से अपने इस लुक को ग्‍लैमरस दिखाया है. उन्‍होंने कानों में सिल्‍वर स्‍टोन वाले ईयररिंग्‍स पहने हैं और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है.

शहनाज की एक और तसवीर तेजी से वायरल हुई थी जिसमें वो ट्रांसपेरेंट ब्‍लैक ड्रेस में बेहद हॉट नजर आ रही हैं. उन्‍होंने हैवी नेकलेस पहना है. उन्‍होंने स्‍टाइलिश बेंगल्‍स से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है. ओपन हेयर में वह बेहद बोल्‍ड एंड ब्‍यूटीफुल नजर आ रही हैं. बता दें कि शहनाज गिल के इंस्‍टाग्राम पर 6.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें