शहनाज गिल का क्रॉप टॉप में दिखा बोल्‍ड अंदाज, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ ब्‍यूटीफुल कुड़ी है…’

shehnaz gill bold photo in crop top bigg boss fame sana hot and stunning photo viral on social media : पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से फेमस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपनी तसवीरों की वजह से सुर्खियो में बनी रहती हैं. हाल ही में वो 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) रिलीज हुए 'शोना शोना' (Shona Shona) सॉन्‍ग को लेकर चर्चा में थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2021 1:30 PM

Shehnaaz Gill Bold Photo : पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से फेमस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) अपनी तसवीरों की वजह से सुर्खियो में बनी रहती हैं. हाल ही में वो ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) रिलीज हुए ‘शोना शोना’ (Shona Shona) सॉन्‍ग को लेकर चर्चा में थी. शहनाज गिल के चाहनेवालों की लिस्‍ट भी काफी लंबी है. अब उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें क्रॉप टॉप में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं.

इस तसवीर में शहनाज गिल शॉट क्रॉप टॉप और ब्‍लैक हॉट पैंट में नजर आ रही हैं. वह समंदर में क्रूज में बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. उनका ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रही है. शहनाज गिल की ये तसवीर लेटेस्‍ट नहीं है, लेकिन एक बार फिर ये तसवीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. शहनाज ओपन हेयर लुक में बेहद स्‍टनिंग और ब्‍यूटीफुल लग रही है.

शहनाज गिल की इन तसवीरों पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ सच्‍ची बहुत खूबसूरत कुड़ी है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ शहनाज मैं आपका बहुत बड़ा फैन हूं.’ एक और यूजर ने लिखा,’ कतल कर रही हैं आप.’ एक और यूजर ने लिखा,’ स्‍टनिंग ब्‍यूटी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ मुझे लगा कैटरीना कैफ है.’ इस तसवीर पर लोग आग और दिल वाला इमोजी शेयर कर रहे हैं.


बता दें कि, शहनाज और सिद्धार्थ का गाना ‘शोना-शोना’ 25 नवंबर को रिलीज हुआ था. गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है. सॉन्ग में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी है, जिसमें जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. शोना-शोना को ‘देसी म्यूजिक फैक्ट्री नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया था. हाल ही में दोनों एक और वीडियो शूट करने के लिए गोवा पहुंचे थे.


Also Read: सुरभि चंदना ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखीं बेहद हॉट, इंटरनेट पर वायरल हो रही नागिन एक्‍ट्रेस की बोल्‍ड तसवीरें

स्पॉटब्वॉय के रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं. पहले शहनाज अपने एक पोस्ट के 5 लाख रुपये लेती थी, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट की फीस 8 लाख रुपये है. वहीं, शहनाज गिल बड़े ब्रैंड के लिए पोस्ट करने पर 10 लाख फीस चार्ज करती हैं.

Next Article

Exit mobile version