23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहनाज गिल ऑफ शोल्‍डर ड्रेस में दिखीं बेहद बोल्‍ड, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तसवीरों पर दिल हार बैठे फैंस, Photos

shehnaz gill bold photoshoot in off shoulder maroon dress pics viral on social media sana hot and glamorous look fans says aapki aankhen kehti hai bud : बिग बॉस की एक्‍स कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आए दिन अपनी खूबसूरत और बोल्‍ड तसवीरों की वजह से लाइमलाइम में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है

Shehnaaz Gill Bold Photoshoot : बिग बॉस की एक्‍स कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आए दिन अपनी खूबसूरत और बोल्‍ड तसवीरों की वजह से लाइमलाइम में बनी रहती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है और फैंस उनकी तसवीरों को बेसब्री से इंतजार करते हैं. हाल ही में शहनाज अपनी पंजाबी फिल्‍म की शूटिंग के लिए कनाडा रवाना हुई थी. अब उनका लेटेस्‍ट बोल्‍ड फोटोशूट (Shehnaaz Gill Bold Photoshoot) वायरल हो रही हैं जिसमें उनकी अदाएं देखने लायक हैं.

इन तसवीरों में शहनाज गिल मैरून ऑफ शोल्‍डर ड्रेस में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने ब्‍लू जींस पहनी है और ओपन हेयर में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वो कैमरे को देखकर एक से एक पोज देती नजर आ रही हैं. फैंस को उनका ये बोल्‍ड अंदाज बेहद पसंद आ रहा है. उन्‍होंने लाइट शेड की लिपस्टिक लगाई है. उनकी इन तसवीरों को अबतक 524, 970 व्‍यूज मिल चुके हैं जो बढ़ता ही जा रहा है.

शहनाज गिल की तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ सुबह सुबह ऐसी आग कौन लगाता है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपके ऊपर ये टॉप जबरदस्‍त लग रहा है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ सना आपने कनाडा में बर्फ पिघला दी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ क्‍या अदा क्‍या जलवे तेरे पारो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपकी खूबसूरत आंखें…’ एक और यूजर ने लिखा,’ आंखें कहती हैं बैठे तू मेरे रूबरू.’ एक और यूजर ने लिखा,’ अरे कोई एसी चला दो यार.’

इससे पहले शहनाज गिल बर्फीली वादियों में पोज देती हुए अपनी तसवीरें पोस्ट की थी. वो पर्पल कलर की ड्रेस में और मल्‍टीकलर टोपी में दिख रही हैं. बता दें कि, जल्द ही बादशाह का एक नया सिंगल रिलीज होने जा रहा है. म्यूजिक वीडियो के महीने के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है. इसके अलावा, शहनाज़ सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक गीत में दिखाई देंगी.

Also Read: कौन हैं गंगूबाई काठियावाड़ी? भंसाली की फिल्‍म में इन्‍हीं का किरदार निभा रहीं आलिया भट्ट

इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया और अरको द्वारा संगीतबद्ध किया जाएगा. यह तीसरी बार होगा जब किसी सिंगल में सिद्धार्थ-शहनाज की जोड़ी साथ नजर आने वाले है, इससे पहले ‘भूला दूंगा’ और‘ शोना शोना‘ में दोनों साथ नजर आ चुके हैं. शहनाज गिल की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें