9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहनाज गिल ने ऑफ शोल्‍डर ड्रेस में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इन तसवीरों पर आया फैंस का दिल, Viral Photo

shehnaz gill bold photoshoot in off shoulder yellow dress photo viral on social media sana -hot look fans says aap national crush ho bud : बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आए दिन अपनी बोल्‍ड और खूबसूरत तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्‍ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनके चाहनेवालों की लिस्‍ट लंबी हैं.

Shehnaaz Gill Bold Photoshoot : बिग बॉस की पूर्व कंटेस्टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) आए दिन अपनी बोल्‍ड और खूबसूरत तसवीरों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. एक्‍ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनके चाहनेवालों की लिस्‍ट लंबी हैं. हाल ही में शहनाज अपनी पंजाबी फिल्‍म की शूटिंग के लिए कनाडा रवाना हुई थी, मुंबई एयरपोर्ट से उनकी कुछ तसवीरें सामने आई थीं. अब उनका लेटेस्‍ट बोल्‍ड फोटोशूट (Shehnaaz Gill Bold Photoshoot) वायरल हो रही हैं जिसमें उनकी अदाएं फैंस को दीवाना बना रही हैं.

शहनाज गिल इन तसवीरों में येलो ऑफ शोल्‍डर जंपसूट में नजर आ रही हैं. उन्‍होंने बालों को बांध रखा है और उनकी जुल्‍फें फैंस को दीवाना बना रही हैं. उन्‍होंने स्‍टाइलिश ईयररिंग्‍स से अपने लुक को कंप्‍लीट किया था. वो सोफे पर बैठकर पोज देती नजर आ रही हैं. इन तसवीरों को अबतक 659, 213 व्‍यूज मिल चुके हैं और बढ़ता ही जा रहा है.

शहनाज गिल की इन तसवीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा,’ आपका हर लुक बेहद खूबसूरत होता है.’ एक और यूजर ने लिखा,’ हाय, नेशनल क्रश.’ एक और यूजर ने लिखा,’ पारा इतना हाई हुआ कि थर्मामीटर टूट गया.’ एक और यूजर ने लिखा,’ कहर ढा रही हो जानेमन.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप इतनी खूबसूरत कैसे हो सकती हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप हमारी जान बन गए.’

इससे पहले शहनाज गिल बर्फीली वादियों में पोज देती हुए अपनी तसवीरें पोस्ट की थी. वो पर्पल कलर की ड्रेस में और मल्‍टीकलर टोपी में दिख रही हैं. बता दें कि, जल्द ही बादशाह का एक नया सिंगल रिलीज होने जा रहा है. म्यूजिक वीडियो के महीने के अंत तक रिलीज होने की उम्मीद है. इसके अलावा, शहनाज़ सिद्धार्थ शुक्ला के साथ एक गीत में दिखाई देंगी.

Also Read: करीना कपूर और सैफ को सोशल मीडिया पर दूसरे बच्‍चे का नाम सुझाने लगे लोग, कमेंट में लिखा, ‘तैमूर के बाद औरंगजेब या…’

इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया और अरको द्वारा संगीतबद्ध किया जाएगा. यह तीसरी बार होगा जब किसी सिंगल में सिद्धार्थ-शहनाज की जोड़ी साथ नजर आने वाले है, इससे पहले ^भूला दूंगा’ और‘ शोना शोना‘ में दोनों साथ नजर आ चुके हैं. शहनाज गिल की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें