शहनाज गिल ने ट्रांसपेरेंट गाउन में कराया बोल्‍ड फोटोशूट, फैंस ने कमेंट में लिखा,’ आंखें कहती है बैठ सामने…’

shehnaz gill bold photoshoot in transparent yellow gown bigg boss fame sana hot and stunning photo viral on social media fans says aankhen kehti hai bud : पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और 'बिग बॉस 13' के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) हाल ही में रिलीज हुए 'शोना शोना' (Shona Shona) सॉन्‍ग को लेकर चर्चा में थे. अब शहनाज गिल अपने लेटेस्‍ट फोटोज़ की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 27, 2020 1:47 PM

Shehnaaz Gill Bold Photoshoot: पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और ‘बिग बॉस 13’ के विनर सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) हाल ही में रिलीज हुए ‘शोना शोना’ (Shona Shona) सॉन्‍ग को लेकर चर्चा में थे. अब शहनाज गिल अपने लेटेस्‍ट फोटोज़ की वजह से सुर्खियों में आ गई हैं. एक्‍ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और उनकी तगड़ी फैन फ्लोविंग भी है. अब वायरल हो रही उनकी लेटेस्‍ट तसवीरों से आप अपनी नजरें नहीं हटा सकेंगे. शहनाज का ये बोल्ड फोटोशूट फैंस को दीवाना बना रहा है.

इन तसवीरों में शहनाज गिल येलो कलर के ट्रांसपेरेंट गाउन में बेहद हॉट और ग्‍लैमरस नजर आ रही हैं. उनकी अदाएं देखने लायक है. फ्रंट शॉट लेन्‍थ गाउन शहनाज गिल के लुक को और आकर्षक बना रहा है. उन्‍होंने पिंक कलर के हाई हिल्‍स से अपने इस लुक को ग्‍लैमरस दिखाया है. उन्‍होंने कानों में सिल्‍वर स्‍टोन वाले ईयररिंग्‍स पहने हैं और ओपन हेयर से अपने लुक को कंप्‍लीट किया है.

शहनाज गिल की इन तसवीरों पर फैंस जमकर प्‍यार लुटा रहे हैं. कुछ ही घंटे पहले ही शेयर की गई उनकी इन तसवीरों को 735,290 लाइक्‍स मिल चुके हैं. इन तसवीरों पर लोग ताबड़तोड़ कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ एक खूबसूरत लड़की, खूबसूरत दिल के साथ.’ एक और यूजर ने लिखा,’ फैन ब्‍वॉय़ बेहोश हो गए.’ एक और यूजर ने लिखा,’ ये लड़की जान लेकर मानेगी.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आंखें कहती है बैठ तू मेरे रूबरू तुझको देखूं इबादत करता रहूं.’


बता दें कि, शहनाज और सिद्धार्थ का गाना ‘शोना-शोना’ 25 नवंबर को रिलीज हुआ था. गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है. सॉन्ग में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की जोड़ी है, जिसमें जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है. शोना-शोना को ‘देसी म्यूजिक फैक्ट्री नाम के यूट्यूब चैनल से अपलोड किया गया था.

Also Read: Bigg Boss 14 Weekend Ka Vaar : सलमान खान के निशाने पर आए राहुल वैद्य तो निक्‍की तंबोली ने डांस से लूटी महफिल, Viral Video

स्पॉटब्वॉय के रिपोर्ट के मुताबिक, शहनाज इंस्टाग्राम पर अपने एक पोस्ट के लिए काफी मोटी रकम चार्ज करती हैं. पहले शहनाज अपने एक पोस्ट के 5 लाख रुपये लेती थी, लेकिन इन दिनों उनके एक पोस्ट की फीस 8 लाख रुपये है. वहीं, शहनाज गिल बड़े ब्रैंड के लिए पोस्ट करने पर 10 लाख फीस चार्ज करती हैं.

Next Article

Exit mobile version