17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्ययन सुमन का हुआ ब्रेकअप, एक्‍स गर्लफ्रेंड के इन आरोपों पर एक्‍टर ने तोड़ी चुप्‍पी

shekhar suman son adhyayan suman breakup with actress Maera mishra share post on social media actress says this bud : बॉलीवुड के दिग्गज एक्‍टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनकी अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री मायरा मिश्रा (Maera Mishra) के साथ ब्रेकअप हो गया है.

Adhyayan Suman and Maera Mishra BreakUp : बॉलीवुड के दिग्गज एक्‍टर शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन (Adhyayan Suman) अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. उनकी अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री मायरा मिश्रा (Maera Mishra) के साथ ब्रेकअप हो गया है. इसकी जानकारी खुद मायरा मिश्रा ने दी है. मायरा ने एक इंटरव्‍यू में खुलकर इस बारे में बात की है और उनपर कई आरोप भी लगाए हैं. वहीं मायरा के इस बयान के बाद अध्‍ययन सुमन भी कई ट्वीट किए हैं और इस ब्रेकअप की वजह बताई है. उनके ट्वीट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

मायरा ने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा,’ हां, नवंबर में हमारा ब्रेकअप हो गया. अध्‍ययन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रेकअप से जुड़े पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहती हूं कि वो पोस्ट मेरे लिए नहीं हैं. वो उसके गाने के लिए हैं. मैं इस रिलेशनशिप को लेकर बहुत सीरीयस थी और सोचा था कि यह रिश्‍ता हमेशा चलेगा, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया.’

मायरा ने कहा कि, उनके बीच चीजें बिगड़ गई जिसकी उन्‍हें कभी उम्‍मीद नहीं थी. उन्‍होंने आगे कहा, जब मैंने अध्‍ययन के साथ रहना शुरू किया तो, मैंने महसूस किया कि वो बहुत बदल गये हैं. मुझे जिस अध्ययन से प्यार हुआ था वह एक दूसरे ही आदमी थे. उनके बीच एक कम्यूनिकेशन गैप था. उन्होंने आगे कहा, ‘हमने दो महीने तक एकदूसरे से बात की, क्योंकि मैं अपने टीवी शो की शूटिंग में व्यस्त थी और वो अपने प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी थे.’

Also Read: आमिर खान के बेटे जुनैद खान का दिखा गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, वायरल हुआ VIDEO

ब्रेक-अप के बाद, क्या उनका प्यार के बारे में मोहभंग हो गया है? इस बारे में जवाब देते हुए एक्‍ट्रेस ने कहा,’ मैं अब भी प्यार में विश्वास करती हूं. लेकिन मैं पहले उस व्यक्ति के बारे में अच्‍छे से जानना चाहती हूं.मैं बस इतना ही कहना चाहता हूं कि मैं अब इंडस्‍ट्री से जुड़े किसी भी व्यक्ति से डेटिंग करने की विरोधी हूं.’ बता दें कि लंबे समय तक दोनों डेटिंग की बातों को नकारते रहे थे, पिछले साल अक्टूबर में ही अभिनेत्री ने उनके साथ रिश्ते में होना स्वीकार किया था. वहीं अध्‍ययन ने भी दो ट्वीट किए हैं.

अध्‍ययन सुमन ने एक ट्वीट में लिखा,’ नमस्कार, मैं केवल इस स्तर पर बस इतना कहना चाहूंगा कि मेरा सभी महिलाओं के लिए मेरे मन में बहुत सम्मान है, मेरी मां, मेरी बहन, करीबी दोस्त और वे सभी जिनके साथ मेरी यादें जुड़ी है.’ उन्‍होंने एक और ट्वीट किया,’ मेरी परवरिश मुझे पब्लिकली किसी पर कीचड़ उछालने की अनुमति नहीं देती है और मैं अपनी पिछली गलतियों से सीखना चाहता हूं और इस स्तर पर किसी से कुछ नहीं कहना चाहता. मेरा फोकस मेरा काम है जो पब्लिक डोमेन में है और मैं बहुत जल्द अपने नए गाने को रिलीज करने के लिए उत्सुक हूं. कृपया मेरी निजता का सम्मान करें.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें