profilePicture

शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी के 50 करोड़ के मानहानि नोटिस का दिया जवाब, सोशल मीडिया पर शेयर की कॉपी

शर्लिन चोपड़ा ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के 50 करोड़ के मानहानि नोटिस का जवाब दिया है. एक्ट्रेस ने इसकी एक कॉपी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2021 11:42 AM
an image

राज कुंद्रा की पोर्न वीडियो मामले में गिरफ्तारी के बाद से शर्लिन चोपड़ा लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. वह सोशल मीडिया के जरिए राज कुंद्रा और शिल्पा पर कई सारे बयानबाजी कर रही हैं. जिसका मुंहतोड़ जवाब देते हुए शिल्पा और राज की ओर से उन पर 50 करोड़ का मानहानि का केस किया गया था. अब शर्लिन ने इस मामले में जवाब दिया है. उन्होंने इसकी कॉपी ट्विटर पर फैंस के साथ शेयर किया है. अभिनेत्री ने कॉपी का पहला और आखिरी पन्ना शेयर किया है.

शर्लिन ने नोटिस की कॉपी डालते हुए एक खास कैप्शन भी लिखा, उन्होंने लिखा, रिपु सूदन उर्फ राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के मानहानि नोटिस के जवाब में मेरी लीगल टीम ने 23 अक्टूबर 2021 को जवाब भेजा है. यहां मेरे जवाबी नोटिस का पहला और आखिरी पन्ना है.’

शर्लिन की ओर से डाले गए पन्नों में लिखा है. ‘हिम्मत का मतलब यह नहीं है कि आप डरेंगे ही नहीं, बल्कि हिम्मत का मतलब यह है कि कोई डर आपको रोक नहीं सकता’.

Also Read: शर्लिन चोपड़ा की बढ़ी मुश्किलें, शिल्पा शेट्टी-राज कुंद्रा ने एक्ट्रेस पर किया 50 करोड़ का मानहानि का केस

आपको बता दें कि शर्लिन ने राज कुंद्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा था कि 14 अप्रैल को राज कुंद्रा के खिलाफ जुहू पुलिस स्टेशन में यौन शोषण की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद 19 अप्रैल को राज कुंद्रा मेरे घर आए और मुझे धमकाया. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि उन लोगों ने अंडरवल्ड का नाम लेकर धमकाया, जिससे वो शिकायत वापस ले लें. लेकिन वो डरने वालों में से नहीं है.

वहीं बता दें कि राज कुंद्रा को अश्लील फिल्म बनाने और एप्स पर अपलोड करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. दो महीने जेल में रहने के बाद उन्हें बेल मिली थी. राज के गिरफ्तार होने के बाद से शिल्पा शेट्टी को ट्रोल किया गया था.

Also Read: शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के वकील ने शर्लिन चोपड़ा पर मानहानि का मुकदमा करने की दी चेतावनी, जानें मामला

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version