फरहान अख्तर संग शादी से पहले शिबानी दांडेकर ने हाथ में बनवाया खास टैटू, जानें इसका मतलब

फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हाल ही में खबरें आई थी कि दोनों 21 फरवरी को रजिस्टर्ड शादी करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 4:11 PM

बॉलीवुड के सबसे कूल कपल्स में से एक फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) और शिबानी दांडेकर (Shibani Dandekar) अगले महीने शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हाल ही में खबरें आई थी कि दोनों 21 फरवरी को रजिस्टर्ड शादी करेंगे. अब अपने खास दिन से पहले शिबानी ने एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अपनी कलाई पर वो टैटू बनवाती दिख रही हैं. फोर मोर शॉट्स एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने टैटू की तसवीरें और वीडियो शेयर करते हुए इसे ‘स्पेशल’ बताया है.

इस टैटू में शिबानी ने अपने हाथ पर हवा में उड़ती हुई तीन चिड़िया बनवायी हैं. इसमें से एक का मतलब होता है पॉजिटिव थॉट्स, दूसरी चिड़िया का मतलब होता है आजादी और तीसरे का मतलब होता है समय के साथ सब अच्छा होना. उनकी तसवीरें और वीडियोज तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिसे फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं.

फरहान अख्तर संग शादी से पहले शिबानी दांडेकर ने हाथ में बनवाया खास टैटू, जानें इसका मतलब 3

बता दें कि इससे पहले शिबानी ने बर्थडे पर अपने बॉयफ्रेंड फरहान अख्तर के नाम का टैटू अपनी गर्दन पर बनवाया था. फरहान और शिबानी दोनों तीन साल से अधिक समय से रिलेशनशिप में हैं और दोनों ने इसे अगले लेवल पर ले जाने का फैसला किया है. बॉलीवुडलाइफ ने एक सूत्र के हवाले से बताया गया है कि लव कपल मुंबई में एक भव्य शादी की योजना बना रहे हैं.

फरहान अख्तर संग शादी से पहले शिबानी दांडेकर ने हाथ में बनवाया खास टैटू, जानें इसका मतलब 4

कोरोना की वजह से दोनों ने दोस्तों और परिवार के बीच शादी करने का फैसला किया है. फरहान और शिबानी एक साथ रह रहे हैं और वे अब अपनी शादी में देरी नहीं करना चाहते हैं. सूत्र ने आगे कहा, “इस जोड़े ने शादी के लिए एक 5 स्टार होटल बुक किया है और लगभग सब कुछ फाइनल हो चुका है. शिबानी और फरहान इस खास दिन के लिए सब्यसाची के आउटफिट चुना है.

Also Read: इस शख्स ने सुरभि चंदना को गुलाब देकर किया प्रपोज! वायरल हुआ एक्ट्रेस का ये अनसीन वीडियो

बता दें कि, इससे पहले शिबानी दांडेकर ने अपने इंस्टाग्राम पर फरहान अख्तर संग कुल 5 फोटोज पोस्ट की थी. इन तसवीरों के साथ वो कैप्शन में लिखा था, माई फू, यह आपका सबसे अच्छा साल होगा लव यू फॉरएवर हैप्पी बर्थडे. दोनों इन फोटोज में ब्लैक आउटफिट में दिख रहे है. पहली तसवीर में फरहान बैठे है औऱ शिबानी उनके कंधे पर सिर टिकाए नजर आ रही हैं. वहीं अन्य फोटोज में दोनों सीढियों पर खड़े होकर पोज दे रहे है.

Next Article

Exit mobile version