13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहनाज गिल के ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी…’ पर शिखर धवन ने बनाया शानदार VIDEO, बिग बॉस एक्ट्रेस ने दिया ऐसा रिएक्शन

Shikhar Dhawan video on Shehnaaz Gill Tuada Kutta Tommy Sadda Kutta Kutta : अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस कंटेंस्‍टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के फेमस रैप डायलॉग 'त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता' (Tuada Kutta Tommy Sadda Kutta Kutta) पर अबतक कई स्टार्स और फैंस अपना वीडियो बना चुके है. अब इसमें एक और नाम जुड़ गया. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन ने भी इसपर वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर फैंस इसपर कमेंट भी कर रहे है. वहीं, इसपर शहनाज ने भी रिएक्ट किया है.

Shikhar Dhawan video on Shehnaaz Gill Tuada Kutta Tommy Sadda Kutta Kutta : अभिनेत्री और पूर्व बिग बॉस कंटेंस्‍टेंट शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के फेमस रैप डायलॉग ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’ (Tuada Kutta Tommy Sadda Kutta Kutta) पर अबतक कई स्टार्स और फैंस अपना वीडियो बना चुके है. अब इसमें एक और नाम जुड़ गया. भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी शिखर धवन ने भी इसपर वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो देखकर फैंस इसपर कमेंट भी कर रहे है. वहीं, इसपर शहनाज ने भी रिएक्ट किया है.

शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वो अपने दो ब्लैक एंड व्हाइट डॉग्स के साथ इस रैप सॉन्ग पर वीडियो बनाया है. वीडियो में शिखर के एक्सप्रेशन देखने लायक है. उनके दो डॉगी भी उनके आसपास उछलते नजर आ रहे हैं. वहीं, इसपर शहनाज गिल ने इस वीडियो को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाया. साथ ही लाफिंग इमोजी पोस्ट किए हैं.

इस वीडियो को शेयर करते हुए शिखर ने कैप्शन में लिखा, ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता’. एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो पर अबतक 730,983 से ज्यादा लाइक्स आ चुके है. फैंस इसपर खूब सारे कमेंट्स कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, ‘गब्बर विथ टॉमी.’ एक ने लिखा, ‘कड़क.’ एक ने लिखा, ‘जबरदस्त पाजी.’

Also Read: कुछ इस तरह मालदीव में समुद्र किनारे कियारा आडवाणी आईं नजर, गोल्डन बैकलेस ड्रेस में दिखीं काफी हॉट

इससे पहले एक्ट्रेस रवीना टंडन ‘त्वाडा कुत्ता टॉमी, साडा कुत्ता कुत्ता पर वीडियो बनाया था, जो फैंस को खूब पसन्द आया था. वीडियो में राशा और रवीना दोनों ही रेड कलर के आउटफिट में नजर आए थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्‍ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, “यश मुखाटे और शहनाज गिल मुझे यह पसंद आया. आप दोनों बहुत ही शानदार है. मैंने जबतक इस प्लेआउट को नहीं देखा था, तब तक ढोल की बीट पर इतना थिरकना नहीं चाहती थी.”

https://www.instagram.com/p/CI–LrfHGdG/

गौरतलब है कि पंजाब की कैटरीना कैफ के नाम से फेमस शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. बिग बॉस से निकलने के बाद उनकी फैन फॉलोइंग में काफी बढ़ी थी. इस वजह से उनकी तसवीरों औऱ वीडियोज पर खूब लाइक्स एंड कमेंट्स आते है. कुछ समय पहले शहनाज और सिद्धार्थ का गाना ‘शोना-शोना’ रिलीज हुआ था, जिसपर फैंस ने जमकर प्यार बरसाया था. इस गाने को टोनी कक्कड़ और नेहा कक्कड़ ने आवाज दी है.

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें