profilePicture

Shilpa Shetty शुरू करने वाली हैं Super Dancer 4 की शूटिंग, Raj Kundra मामले के कारण लिया था शो से ब्रेक

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें दिखाने के अरोप में गिरफ्तारी हुए हैं, इस कारण से बीते कुछ दिनों से टीवी शो सुपर डांसर शो से ब्रेक लिया था. खबर है कि आज से शिल्पा डांस रियलिटी शो की शूटिंग शुरू कर सकती हैं,

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 17, 2021 11:36 AM
an image

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी, जो टीवी शो सुपर डांसर 4 को जज कर रही थीं. एक्ट्रेस ने 19 जुलाई को पोर्नोग्राफी मामले में अपने पति राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद ब्रेक लिया था. ईटाइम्स में छपि खबर के अनुसार शिल्पा शेट्टी ने शो की शूटिंग फिर से शुरू कर दी है. आपको बता दें एक्ट्रेस की करीब तीन हफ्ते बाद एक्ट्रेस की वापसी हुई है. ऐसी चर्चा चल रही थी कि शिल्पा की जगह कोई और सेलेब जज ले सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हुआ. वह आज अगले हफ्ते के एपिसोड की शूटिंग कर रही हैं.

शिल्पा की गैरमौजूदगी में आए थे कई गेस्ट जज

शिल्पा शेट्टी अन्य सेलेब जज अनुराग बसु और गीता कपूर के साथ शो को जज कर रही हैं. इस शो में बेहतरीन डांसर्स अपना बेस्ट रहे हैं. शो में 8-10 साल की उम्र के प्रतियोगी होते हैं और 20 साल की उम्र तक चलते हैं और वे शानदार प्रतिभा दिखाते हैं. शिल्पा की गैरमौजूदगी में संगीता बिजलानी, जैकी श्रॉफ, टेरेंस डिसूजा, सोनाली बेंद्रे, मौसमी चटर्जी और करिश्मा कपूर जैसे कई सेलेब्स सेलेब गेस्ट के तौर पर नजर आए.

शिल्पा शेट्टी को मिस कर रहे हैं अनुराग बासु

टीवी के डासिंग रियलिटी शो ‘सुपर डांसर-4’ के जज फिल्म मेकर अनुराग बसु, अपनी चहेती एक्ट्रेस और शो की जज रहीं शिल्पा शेट्टी को बेहद मिस कर रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते अनुराग बसु ने कहा, ‘जी हां, हम सभी इस सेट पर शिल्पा को बेदह मिस कर रहे हैं. न सिर्फ मैं बल्कि पूरी टीम शिल्पा को दिल से याद कर रही है. सबके साथ शिल्पा की एक अगल बॉन्डिंग बनीं हुई है. सिर्फ हम तीन जज ही नहीं बल्कि इस शो से जुड़े बाकी लोगों के साथ भी हमारा अच्छा बॉन्ड है. शिल्पा जल्द से जल्द शो में लौंट आएं और दोबारा एक परिवार की तरह इस शो की रौंनक बढ़ाएं.’

शिल्पा शेट्टी ने शो से लिया था ब्रेक

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के बीते कुछ दिनों से सोशल डिस्टेंस बना रखी हैं. जब से उनके बिजनेसमैन पति राज कुंद्रा अश्लील फिल्में बनाने और उन्हें दिखाने के अरोप में गिरफ्तारी हुए हैं, तब से शिल्पा पब्लिक अपीयरेंस से बच रही हैं.

Posted By: Shaurya Punj

Next Article

Exit mobile version