Bollywood Celebs OTT Debut : जुलाई महीने ने दस्तक दे दी है. ओटीटी पर इंटरटेंमेंट इस महीने और भी दोगुना होने वाला है. इस महीने हिंदी सिनेमा के कई खास चेहरे अपनी फिल्मों और वेब सीरीज के ज़रिए ओटीटी माध्यम में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं. इन फिल्मों और वेब सीरीज के अलावा भारतीय दर्शकों के मनोरंजन के लिए और भी बहुत कुछ हैं. उन फिल्मों और सीरीज पर एक नज़र…
हसीन दिलरुबा– दो जुलाई को नेटफ्लिक्स पर तापसी पन्नू ,विक्रांत मेस्सी और हर्षवर्द्धन राणे की फ़िल्म हसीन दिलरुबा रिलीज हो रही है. यह फ़िल्म रोमांस,बदला और ह्यूमर के मेल से बनी है जो चौंकाती भी है. इस फ़िल्म का निर्देशन विनिल मैथ्यू ने किया है. इस फ़िल्म से तापसी पन्नू डिजिटल में अपनी शुरुआत कर रही हैं.
स्टेट ऑफ सीज– द टेम्पल अटैक- ज़ी 5 की इस वेब सीरीज से अभिनेता अक्षय खन्ना ओटीटी प्लेटफार्म पर अपनी शुरुआत कर रहे हैं. यह उनकी पहली वेब सीरीज होगी. यह सीरीज असल घटनाओं पर आधारित है. गुजरात के अक्षरधाम मंदिर में आंतकवादियो द्वारा किए गए हमले की कहानी यह सीरीज कहता है. सीरीज में अक्षय खन्ना जाबाज़ पुलिस ऑफिसर की भूमिका में होंगे. यह सीरीज 9 जुलाई को रिलीज होगी.
कॉलर बम– 9 जुलाई को ही ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी हॉटस्टार पर फिक्शन कहानी पर आधारित फिल्म कॉलर बम रिलीज होगी. यह फ़िल्म एक सुसाइड बॉम्बर को रोकने की कहानी के इर्द गिर्द घूमती है. फ़िल्म में जिम्मी शेरगिल और आशा नेगी की अहम भूमिका होगी. फ़िल्म का निर्देशन ध्यानेश जोन्टिंग ने किया है.
तूफान– निर्देशक राकेश ओम प्रकाश मेहरा और अभिनेता फरहान अख्तर की जोड़ी की बहु प्रतीक्षित फ़िल्म तूफान आखिरकार 16 जुलाई को अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम करेगी. यह फ़िल्म एक स्ट्रीट बॉक्सर के वर्ल्ड चैंपियन बॉक्सर बनने के संघर्ष और जुनून की कहानी है. फ़िल्म में मृणाल ठाकुर और परेश रावल की भी अहम भूमिका है.
हंगामा 2– इस जुलाई ओटीटी डेब्यू में अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का नाम भी जुड़ जाने वाला है. अभिनय में उनकी वापसी वाली फिल्म हंगामा 2 डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 23 जुलाई को रिलीज होगी. प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में मीरजान जाफरी, परेश रावल,आशुतोष राणा,प्रणीता सुभाष, जॉनी लीवर और राजपाल यादव भी नजर आएंगे.
फील लाइक इश्क़– 23 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज फील लाइक इश्क़ रोमांटिक ड्रामा एंथोलॉजी है जिसमें छह अलग अलग कहानियां आधुनिक प्रेम को बयां करती हैं. आनंद तिवारी औऱ ताहिरा कश्यप जैसे इस नाम इस एंथोलॉजी में निर्देशक के तौर पर जुड़े हैं. अभिनेत्री राधिका मदान और अमोल पराशर एक कहानी का चेहरा होंगे.
Also Read: नीना गुप्ता को याद आये शंकर नाग, पुरानी तसवीर शेयर कर लिखा- बहुत जल्दी छोड़ गए
Chutzpah– सोनी लिव पर यह वेब सीरीज जुलाई में दस्तक देगी हालांकि अब तक तारीख तय नहीं है. वरुण शर्मा,मनजोत सिंह और एलनाज़ नरोज़ी स्टारर यह सीरीज ऑनलाइन डेटिंग और सेक्स स्कैम की कहानी को बयां करेगी.
14 फेरे– ज़ी 5 ने कृति खरबंदा और विक्रांत मेस्सी की फ़िल्म 14 फेरे की जुलाई में रिलीज की घोषणा कर चुकी है. अभिनेत्री कृति कहती हैं कि एक टिपिकल भारतीय शादी के ड्रामे की कल्पना करें और फिर उसे दो से गुणा कर दें निश्चित रूप से दर्शकों के लिए यह पूरी तरह से मजेदार अनुभव होने वाला है. यह नाटक,कॉमेडी और विचित्रता से भरपूर है.