8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिल्पा शेट्टी के टॉक शो में पहुंची Shehnaaz Gill, इस एक्ट्रेस की तरह बनने की ख्वाहिश की जाहिर, VIDEO

शिल्पा शेट्टी के नये शो शेप ऑफ यू में शहनाज गिल बतौर गेस्ट शामिल होने वाली हैं. शो के तीसरे एपिसोड में शहनाज नजर आने वाली है. इसके प्रोमो में दोनों एक्ट्रेसेस काफी एंजॉय करते दिख रही है.

Shilpa Shetty show Shape of You: एक्ट्रेस शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) के लेटेस्ट फोटोशूट ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया था. फोटोग्राफर डब्बू रतनानी के लिए सना ने फोटोशूट कराया जो, जिसमें उनकी अदाओं पर फैंस लट्टू हो गए थे. इस बीच शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने अपने टॉक शो Shape of You का नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इसमें सना उनकी तरह बनने की बात कह रही है.

शिल्पा शेट्टी के नये शो शेप ऑफ यू में शहनाज गिल बतौर गेस्ट शामिल होने वाली हैं. शो के तीसरे एपिसोड में शहनाज नजर आने वाली है. इसके प्रोमो में दोनों एक्ट्रेसेस काफी एंजॉय करते दिख रही है. सना ब्लैक आउटफिट में काफी खूबसूरत लग रही है. जबकि शिल्पा ऑरेज आउटफिट में सुपर स्टनिंग लग रही है.

‘अब तो मुझे भी शिल्पा शेट्टी बनना…’

इस प्रोमो में शहनाज गिल और शिल्पा शेट्टी कई सारी बातें एक- दूसरे से शेयर करती है. एक प्वाइंट पर शहनाज कहती है, अब तो मुझे भी शिल्पा शेट्टी बनना ही बनना है. वीडियो के बाद के हिस्से में सना अपने ठुमके दिखाती नजर आ रही है. वो कहती है, ‘अगर हम ठुमके न मारे तो वो फिगर किस काम का?

Also Read: फरहान अख्तर की पार्टी में इस अंदाज में दिखे Vicky Kaushal-कैटरीना कैफ, फैंस बोले- विक्की भाई की नजर…

‘सिद्धार्थ मुझे हमेशा…’

वहीं, वीडियो में शहनाज गिल और शिल्पा शेट्टी पॉपुलर मैशअप त्वाडा कुत्ता टॉमी सॉडा कुत्ता कुत्ता पर डांस करती भी दिख रही हैं. बता दें कि पिछले दिनों शिल्पा ने शो का वीडियो रिलीज किया था, जिसमें एक्ट्रेस सिद्धार्थ शुक्ला के बारे में बात करते दिखी थी. सना ने कहा था, ‘सिद्धार्थ मुझे हमेशा हंसते हुए देखना चाहता था.’

शहनाज गिल का फोटोशूट

हाल ही में डब्बू रतनानी के लिए शहनाज गिल ने फोटोशूट कराया था. इसमें वो मल्टी कलर का ट्रांसपेरेंट आउटफिट दिखी थी. साथ ही स्कार्फ से हेयरस्टाइल बनाया हुआ था, जो उनके लुक को और भी जबरदस्त बना रहा था. अलग- अलग पोज में सना ने पोज दिया था. तसीवरें काफी वायरल हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें