Shilpa Shetty का रेट्रो लुक हो रहा है वायरल, Super Dancer 4 में इस एक्ट्रेस से इंस्पायर्ड नजर आने वाली हैं अभिनेत्री
Shilpa Shetty's retro look is going viral from the sets of Super Dancer 4: डांस रियलिटी शो सुपर डांसर: चैप्टर 4 (Super Dancer: Chapter 4) की जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नया लुक काफी वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस का रेट्रो लुक में बीते जमाने की एक्ट्रेस साधना और उनकी मां सुनंदा शेट्टी से इंस्पायर नजर आ रहा है.
डांस रियलिटी शो सुपर डांसर: चैप्टर 4 (Super Dancer: Chapter 4) की जज शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) का नया लुक काफी वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस का रेट्रो लुक में बीते जमाने की एक्ट्रेस साधना और उनकी मां सुनंदा शेट्टी से इंस्पायर नजर आ रहा है. दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर ने भी शो में विशेष उपस्थिति दर्ज कराई. शो की टीम ने इस एपिसोड को सिनेमा के गोल्डन पीरियड की थीम के रूप में प्रस्तुत किया. शिल्पा की को-जज गीता कपूर और अनुराग बसु भी रेट्रो फैशन में थे.
पोल्का डॉट वाली साड़ी में भी दिखेंगी शिल्पा शेट्टी
सोनी टीवी के डांसिंग रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 4’ (Super Dance Chapter 4) में इस हफ्ते ब्लैक एंड व्हाइट थीम पर कंटेस्टेंट्स परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे. इस खास मौके पर कलाकारों के साथ-साथ शो के जज भी ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ वाले रेट्रो के शानदार अंदाज में नजर आएंगे. अपने स्टाइल के लिए फेमस शिल्पा शेट्टी इस एपिसोड में पोल्का डॉट साड़ी में नजर आएंगी, जिसके साथ उन्होंने स्लीवलेस ब्लाउज पहना है. इस गेटअप में शिल्पा को देख हर किसी के होश उड़ गए. पहली बार शिल्पा के फैंस ने उन्हें शायद इस तरह देखा है. उन्होंने शो के होस्ट परितोष त्रिपाठी के साथ ‘ब्लैक एंड व्हाइट’ ज़माने का एक फ़िल्मी पोज़ भी दिया.
शिल्पा ने भांगड़ा अंदाज में किया वर्कआउट
शिल्पा शेट्टी का एक वर्कआउट वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है. वीडियो में शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) अपने पति राज कुंद्रा के साथ नजर आ रही हैं. राज कुंद्रा शिल्पा (Shilpa Shetty) का जोश बढ़ाते हुए कहते हैं कि चलो भांगड़ा करते हैं. इसके बाद शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) भांगड़ा करने के अंदाज में वर्कआउट करके दिखाती हैं. बैकग्राउंड में कंगना रनौत की फिल्म तनु वेड्स मनु का गाना ‘साड्डी गली’ बज रहा है और शिल्पा गाने की बीट पर भांगड़ा वाले अंदाज में डांस करके दिखाती हैं.
Posted By: Shaurya Punj