11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस वेब सीरीज में शाही अवतार में नजर आएंगी शिल्पा शिंदे, मिलिंद सोमन, शहीर शेख भी लगाएंगे तड़का

Shilpa Shinde web series Paurashpur : टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) बीते दिनों सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो 'गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान' को लेकर सुर्खियों में थी. सुनील ग्रोवर के साथ उनकी अनबन की खबरें छाई हुई थी. हालांकि जिसके बाद एक्ट्रेस ने ये शो कुछ ही दिनों में छोड़ दिया था. अब शिल्पा वेब सीरीज 'पौराशपुर' (Paurashpur) में नजर आने वाली है. इसमें एक्ट्रेस रानी मीरावती के रोल में दिखेंगी.

Shilpa Shinde web series Paurashpur : टीवी एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे (Shilpa Shinde) बीते दिनों सुनील ग्रोवर के कॉमेडी शो ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ को लेकर सुर्खियों में थी. सुनील ग्रोवर के साथ उनकी अनबन की खबरें छाई हुई थी. हालांकि जिसके बाद एक्ट्रेस ने ये शो कुछ ही दिनों में छोड़ दिया था. अब शिल्पा वेब सीरीज ‘पौराशपुर’ (Paurashpur) में नजर आने वाली है. इसमें एक्ट्रेस रानी मीरावती के रोल में दिखेंगी.

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘पौराशपुर’ से जुड़ा एक प्रोमो वीडियो पोस्ट किया है. इसमें उनका लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा है. इसके अलावा अन्नू कपूर भी इसमें दिख रहे है. शिल्पा, अन्नू कपूर के अलावा इस वेब सीरीज में मिलिंद सोमन, शहीर शेख और फ्लोरा सैनी भी दिखेंगी. सीरीज अल्ट बालाजी और जी 5 पर स्ट्रीम की जाएगी.

शिल्पा शिंदे ने ‘पौराशपुर’ में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए बताया, ‘मैं इस प्रोजेक्ट का हिस्सा बनने के लिए बेहद उत्साहित हूं, जो ओटीटी प्लेटफार्मो पर फ्रेश और अछूती कहानी है. मेरे चरित्र में कई शेड्स हैं और मैं रानी मीरावती के जूते में कदम रखने के लिए रोमांचित हूं.’

इससे पहले ऐसी खबरें आई थी कि शिल्पा शिंदे बिग बॉस 14 में सीनियर बनकर आने वाली है. लेकिन एक्ट्रेस ने इन सारी खबरों के महज अफवाह बताया था और कहा था कि वो इसमें हिस्सा नहीं ले रही है. शिल्पा ने 2015 में शुरु हुए शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ से अपनी खास पहचान बनाई थी. इस शो के जरिए शिल्पा का किरदार अंगूरी भाभी लोगों के दिलों में बस गया था. हालांकि कुछ वक्त बाद शिल्पा शिंदे ने शो छोड़ दिया.

Also Read: ब्लैक ड्रेस में उर्वशी रौतेला का कातिलाना अंदाज, सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस की बोल्ड लुक वायरल

गौरतलब है कि एक्ट्रेस ने जब ‘गैंग्स ऑफ फिल्मिस्तान’ छोड़ा था तब इसपर खूब हंगामा हुआ था. अभिनेत्री ने खुलासा किया था कि उन्‍होंने निर्माताओं से पहले ही साफ कर दिया था कि, वह तभी इस शो में काम करेंगी जब अभिनेता सुनील ग्रोवर शो में नहीं होंगे, हालांकि बाद में उन्हें पता चला कि वह इस शो में बहुत आगे हैं. शिल्पा ने कहा था, “मैंने पहले ही बता दिया था मैं एक शर्त पर शो करूंगी कि मैं सुनील ग्रोवर के साथ काम नहीं करना चाहती.’

Posted By: Divya Keshri

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें