14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Salman Khan की हिरोइन को डेट कर रहे हैं शिव ठाकरे, डेजी शाह बोलीं- हमारी दोस्ती पर कोई असर…

डेजी शाह और शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी 13 के प्रतियोगी थे. दोनों शूटिंग के वक्त अक्सर एक दूसरे संग एंजॉय करते देखे जाते थे. खबरें आ रही थी दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अब सलमान खान की एक्ट्रेस ने इसपर चुप्पी तोड़ी है.

पिछले कुछ समय से खतरों के खिलाड़ी 13 के प्रतियोगी शिव ठाकरे और डेजी शाह की डेटिंग की अफवाहें उड़ रही हैं. शो के दौरान ये स्टार्स अक्सर एक दूसरे संग मस्ती करते देखे जाते थे. ये दोनों रील्स बनाते थे और मुंबई आने के बाद भी उनका मिलना जुलना जारी रहा. कपल को बीते दिनों मूवी देखते हुए स्पॉट किया गया. बाद में दोनों साथ में खाना खाने भी गये. उनकी केमिस्ट्री देख फैंस यह अनुमान लगाने लगे कि वे सिर्फ दोस्तों से कहीं अधिक हो सकते हैं. इसके अलावा, यह जोड़ी सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए मीठे शब्द लिखते हुए पोस्ट भी अपलोड करती रहती है.

डेजी शाह ने शिव ठाकरे संग अपने रिलेशनशिप पर कही ये बात

डेज़ी शाह ने ईटाइम्स संग बातचीत में कहा कि शिव और वह सिर्फ दोस्त हैं. अभिनेत्री ने कहा, “शिव ठाकरे के साथ लिंक-अप की अफवाहों से हमारी दोस्ती पर कोई असर नहीं पड़ता है. यह सिर्फ इतना है कि हम चीजों को अपने तरीके से निपटने की कोशिश करते हैं, क्योंकि जब तक हम यह घोषणा नहीं करते कि हम एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं, तब तक हम ऐसा नहीं करेंगे.” मैं चाहती हूं कि मीडिया, लोग या फैंस यह तय करें कि हम डेटिंग कर रहे हैं या एक अफवाह वाला जोड़ा है. आइए बाहर आएं और कहें. हम सिर्फ दोस्त हैं, अभी फिल्हाल.’

शिव ठाकरे संग डेंटिंग की खबरें डेजी शाह को करती हैं परेशान

इस बारे में बात करते हुए कि क्या डेटिंग की अफवाहें उनके रिश्ते को प्रभावित करती हैं, डेज़ी शाह ने साझा किया, “तो, यह हमारे रिश्ते या दोस्ती को प्रभावित नहीं करता है. वास्तव में, हम पहले की तुलना में पहले से भी अधिक मिलनसार हैं. यह ठीक है और हम इसे बनाए रखने की कोशिश करते हैं, हम अपनी निजी जिंदगी को दुनिया के सामने प्रदर्शित करना पसंद नहीं करते हैं. मेरा मानना​है कि आप जितना ज्यादा दुनिया को अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बताएंगे, उन्हें चीजों की जांच करने के लिए उतनी ही सामग्री मिलती है.” खतरों के खिलाड़ी और अन्य लोकप्रिय रियलिटी शो हमेशा दोस्ती के लिए एक अच्छा प्लेटफॉर्म रहा है. ऐसा लग रहा था कि शिव और डेजी के साथ भी ऐसा ही हुआ है.

खतरों के खिलाड़ी 13 में मिले डेजी शाह और शिव ठाकरे

डेजी शाह और शिव ठाकरे पहले ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ की शूटिंग के लिए केप टाउन में थे. अन्य प्रतियोगी साउंडस मौफ़ाकी, ऐश्वर्या शर्मा, अरिजीत तनेजा, अंजलि आनंद, अंजुम फकीह, अर्चना गौतम, डिनो जेम्स, न्यारा बनर्जी, रश्मीत कौर, रोहित रॉय, रूही चतुर्वेदी और शीज़ान खान उनके साथ मौजूद थे.

अर्चना गौतम को लेकर क्या बोली डेजी शाह

डेजी ने इंटरव्यू में अर्चना गौतम के साथ अपनी दुश्मनी के बारे में भी बात की. बता दें कि अर्चना ने डेजी को ‘फ्लॉप मूवी की हीरोइन’ कहा था, जिसके बाद डेज़ी ने उनके व्यवहार को चिड़चिड़ा बताया. उन्होंने कहा, “मैंने कभी भी अपने बारे में बात नहीं की है या अपने बारे में डींग नहीं मारी है. यह मेरी राय थी, जैसे कि अगर कल कोई आता है और मुझसे कहता है कि मुझे डेज़ी के बारे में यह या वह पसंद नहीं है तो मैं उस राय का सम्मान करूंगी, जो काफी हद तक उचित है.” जब मैंने उनके (अर्चना गौतम) बारे में कुछ कहा तो यह मेरा दृष्टिकोण है और इसका सम्मान किया जाना चाहिए लेकिन ऐसा नहीं था.”

Also Read: Shiv Thakare Net Worth: दूध के पैकेट बेचते थे शिव ठाकरे, जानिये खतरों के खिलाड़ी कंटेस्टेंट के बारे में सबकुछ

अर्चना गौतम को ड्रामा करना पसंद हैं

उन्होंने आगे कहा, “मैं गलत थी क्योंकि मुझे ऑन-स्क्रीन नाटक करना पसंद है, क्योंकि मैं एक अभिनेता हूं और यह मेरा काम है. हम फिल्मों में ड्रामा करते हैं हम असल जिंदगी में ड्रामा नहीं करते…लेकिन मैं भूल गयी कि मैं किसी ऐसे व्यक्ति के साथ काम कर रही हूं, जो सिर्फ खानापूर्ति करती हैं.” वास्तविक जीवन के नाटक पर तो मैं इसके बारे में क्या कर सकती हूं. इस बार मैं गलत हूं, क्योंकि मैंने एक ऐसे इंसान के बारे में बोला जिनको ड्रामा पसंद है…वास्तविक जीवन का नाटक.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें