Khatron Ke Khiladi 13: रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी 13 में इस बार 14 कंटेस्टेंट के बीच कांटे की टक्कर हुई. शो की शूटिंग केपटाउन में हो रही है और लेटेस्ट अपडेट की मानें तो इसकी शूटिंग खत्म हो गई है. 15 जुलाई, 2023 को टीवी पर शो टेलीकास्ट होगा. खबरें है कि टॉप 2 में शिव ठाकरे पहुंचने वाले पहले कंटेस्टेंट है. ये बात जानकर उनके फैंस काफी खुश होंगे.
खतरों के खिलाड़ी 13 के टॉप 2 में पहुंचे शिव ठाकरे
शिव ठाकरे खतरों के खिलाड़ी 13 के मजबूत कंटेस्टेंट माने जाते है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शिव ने टॉप 2 में जगह बना ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो पूरे सीजन में उन्होंने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है. बता दें कि शो में डेजी शाह, अरिजीत तनेजा, शीज़ान खान, रूही चतुर्वेदी, रोहित बोस रॉय, रशमीत कौर, अंजुम फकीह, अंजलि आनंद, शिव ठाकरे, साउंडस मुफ़ाकिर, निर्रा एम बनर्जी, अर्चना गौतम, ऐश्वर्या शर्मा डिनो जेम्स नजर आएंगे.
रोडीज में नजर आएंगे शिव?
कुछ समय पहले एमटीवी रोडीज ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें शिव ठाकरे को सोनू सूद और अन्य गैंग लीडर के साथ पोज देते नजर आए थे. जिसके बाद उनकी शो से बाहर होने की खबर सोशल मीडिया पर उड़ने लगी थी. हालांकि सच्चाई क्या है ये शो टेलीकास्ट होने के बाद ही पता चलेगा. उस तसवीर के कैप्शन में लिखा था, “बहुत इंतजार कर रहे थे ना, लो देखो आपका अपना शिव आ गया.”
शिव ठाकरे की संपत्ति
पिंकविला के अनुसार, शिव ठाकरे की कुल संपत्ति USD में लगभग 8 से 10 मिलियन डॉलर होने का अनुमान है. शिव ने इस साल मार्च में अपनी जिंदगी की पहली कार खरीदी थी. उन्होंने 30 लाख रुपये की एक एसयूवी खरीदी. बता दें कि बिग बॉस मराठी 2 में वो विनर बने थे, जिसके बाद उनकी लोकप्रियता काफी बढ़ गई.
Also Read: Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin को इस वजह से फहमान खान ने मारी लात, ईशान के रोल के लिए किया मना