25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवांगी जोशी इस वजह से ‘Khatron Ke Khiladi 12’ की टीम में हुईं शामिल, अब किया खुलासा

शिवांगी ने कहा कि उन्होंने 'खतरों के खिलाड़ी' के 12वें सीजन में काम करने का प्रस्ताव इसलिए स्वीकार कर लिया क्योंकि यह शो प्रतिभागियों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में डालता है.

लोकप्रिय टीवी शो खतरों के खिलाड़ी 12 (Khatron Ke Khiladi 12) की शुरुआत हो चुकी है. इस शो में ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की अभिनेत्री शिवांगी जोशी भी नजर आ रही हैं. उन्होंने पहले स्टंट में ही दर्शकों का दिल जीत लिया. उनका कहना है कि उन्होंने अपने व्यक्तित्व के नए पहलुओं को तलाशने और अनुभव प्राप्त करने के लिए स्टंट आधारित रियलिटी सीरीज ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भाग लेने का फैसला किया.

इस वजह से शो को कहा हां

शिवांगी ने कहा कि उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 12वें सीजन में काम करने का प्रस्ताव इसलिए स्वीकार कर लिया क्योंकि यह शो प्रतिभागियों को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में डालता है और उनको जिंदगी में बहुत कुछ सीखने का मौका देता है.

काम करने का तरीका पूरा अलग

शिवांगी (24) ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘ ‘खतरों के खिलाड़ी’ जैसे शो में काम करने का अनुभव पूरी तरह से अलग होता है. मैं इस शो में कोई किरदार नहीं निभा रही हूं, यह सब वास्तविक है. मैं खुद अपने डर का सामना कर रही हूं, स्टंट कर रही हूं, चोटिल हो रही हूं और ग्लिसरीन के बिना असल में रो रही हूं. मैंने इस शो को विशुद्ध रूप से केवल उस अनुभव के लिए किया जो मुझे कहीं और नहीं मिलेगा.”

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से मिली पहचान

पुणे में जन्मीं शिवांगी ने 2013 में ‘खेलती है जिंदगी आंख मिचोली’ नामक धारावाहिक के साथ टेलीविजन की दुनिया में कदम रखा था और इसके बाद उन्होंने ‘बेइंतहा’, ‘लव बाय चांस’ और ‘बेगूसराय’ जैसे टीवी धारावाहिकों में भी काम किया. लेकिन, शिवांगी को ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ धारावाहिक में नायरा सिंघानिया के किरदार से ही प्रसिद्धि और पहचान मिली.

Also Read: अथिया शेट्टी और केएल राहुल संग आकांक्षा ने शेयर की कई तसवीरें, एक्ट्रेस के कमेंट ने खींचा ध्यान
ये कंटेस्टेंट्स आ रहे शो मेंनजर 

बता दें कि शो में शिवांगी जोशी के अलावा सृष्टि झा, मोहित मलिक, रुबीना दिलाइक, निशांत भट्ट, प्रतीक सहजपाल, तुषार कालिया, जन्नत जुबैर, मिस्टर फैजू, कनिका मान, एरिका पैकार्ड, अनेरी वजानी, चेतना पांडे और राजीव अदतिया इसमें काम कर रहे हैं. यह शो कलर्स टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें