18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Barsatein: शो को इस हसीना ने कहा अलविदा! शिवांगी जोशी से है कनेक्शन

शिवांगी जोशी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के बाद 'बरसातें - मौसम प्यार का' में एंट्री ली. वहीं, कुशल काफी लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए नया ट्विस्ट इसमें लेकर आ रहे हैं.

Barsatein: सोनी टीवी का सीरियल ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन के बीच केमिस्ट्री ने शो की बढ़ती लोकप्रियता में योगदान दिया है. रेयांश और आराधना की कहानी में हाल ही में नया ट्विस्ट देखने को मिला था. सीरियल में दिखाया गया था कि मालिनी, आराधना को खूब बुरा-भला कहती है. रेयांश, जय से कहता है तुम किकी से प्यार नहीं करते तो तुम उससे शादी क्यों कर रहे हो, क्या तुम्हें किसी और से प्यार हो गया है. जिसके बाद जय को आराधना की याद आती है. रेयांश का कहना है कि प्यार सभी समस्याओं की जड़ है. कृति जय को आकर डांस करने के लिए कहती है. किमाया मालिनी से आराधना को जाने के लिए कहने के लिए कहती है. इस बीच खबर है कि एक एक्ट्रेस इस सीरियल से बाहर हो जाएंगी.

शिवांगी जोशी से अलविदा लेंगी ये एक्ट्रेस

शिवांगी जोशी ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में नायरा के बाद ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ में एंट्री ली. वहीं, कुशल काफी लंबे समय बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. इंडिया फोरम की एक रिपोर्ट की मानें तो मेकर्स शो को और ज्यादा दिलचस्प बनाने के लिए नया ट्विस्ट इसमें लेकर आ रहे है. कुल्हड़ पिज्जा कपल एमएमएस लीक, गुनगुन गुप्ता और करमिता कौर एमएमएस वायरल वीडियो के बाद मेकर्स ने शो में एक एमएमएस ट्लीक वाला ट्रैक पेश किया. रिपोर्ट में बताया गया है कि एमएमएस लीक विवाद के बाद किमाया को रेयांश और आराधना की नजदीकियों से निपटना मुश्किल होगा. जिसके बाद वो बहुत सारी नींद की गोलियां लेगी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो जाएगी. वहीं, शिवांगी जोशी की ऑन-स्क्रीन बहन के रूप में दिखने वाली श्रेया दवे सीरियल से बाहर हो जाएंगी.

‘बरसातें – मौसम प्यार का’ में आएगा ट्विस्ट

‘बरसातें – मौसम प्यार का’ में जबरदस्त ट्रैक आने वाला है. कहा जा रहा है कि किमाया की हालत के बारे में जानने के बाद रेयांश उसे होश में लाने की कोशिश करेगा. खन्ना परिवार पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर किमाया के बारे में पता लगाएगा. आराधना गवाह बनकर सामने आएंगी और रेयांश के खिलाफ अपना बयान देंगी. वहीं, आज के एपिसोड की बात करें तो मालिनी वीरेन से पूछती है कि क्या वो आराधना और रेयांश के बारे में नहीं जानते. इस पर वीरेन कहते है कि सबका एक अतीत होता है. वीरेन कहता है कि उसने वो एमएमएस हटा दिया है.

किमाया पर नहीं गिरेगा कलीरें

रेयांश कहता है कि इस शादी को कोई नहीं रोक सकता, अगर मैं चला गया तो किमाया मेरे पीछे आ जाएगी, वह मुझसे प्यार करती है, जैसे मेरी मां आपके प्यार के कारण असहाय हो गई, मेरी मां कभी मेरी मां और मेरे पिता की पत्नी नहीं बनी. वहीं, कृति किमाया से कलीरें रसम करने के लिए कहती है, लेकिन कलीरें नहीं गिरते. जिसक बाद कृति कलीरे तोड़ देती है और कहती है कि अगली शादी मेरी है. जय कहते हैं कि हर चीज के लिए जबरदस्ती करना जरूरी नहीं है.

Also Read: Teri Meri Doriyaann में CID के इस एक्टर ने ली दमदार एंट्री, अंगद-साहिबा की जिंदगी में आएगा नया तूफान,जानें नाम

कुशाल टंडन ने कही ये बात

कुशाल टंडन ने टीवी से दूरी को लेकर प्रभात खबर से बातचीत में कहा था, ऐसा कोई गैप नहीं था. साल 2017 में मेरा शो ‘बेहद’ खत्म हुआ था. अगले साल 2018 में मैंने ‘हम’ वेब सीरीज की. उसके बाद ‘बेबाकी’और फिर जी5 का एक शो था ‘अनलॉक’. इसके बाद मैंने अपना रेस्टोरेंट शुरू किया और फिर मैं उसमें व्यस्त हो गया. उसके बाद छह महीने बेड पर था, क्योंकि मैं बैक फ्लिप मार रहा था और मेरे बैक में बुरी तरह से चोट लग गयी. इन सबके साथ दो साल कोविड में भी चले गये, तो मैंने सोच समझकर कोई ब्रेक नहीं लिया था. बस ये गैप हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें