11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालिका वधू में Shivangi Joshi की होगी एंट्री, इस किरेदार में आएंगी नजर, प्रोमों रिलीज

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी जल्द ही बालिका वधू में नजर आने वाली है. शो का प्रोमो कलर्स की ओर से जारी किया गया है. प्रोमो देखने से लग रहा है कि सीरियल में जल्द ही लीप लेने वाला है. जिसके बाद नए किरेदार नजर आएंगे.

कलर्स चैनल के सुपरहिट शो ‘बालिका वधू’ के एक सफल सीजन के बाद मेकर्स की ओर से कुछ महीने पहले ही इसके दूसरे पार्ट को लॉन्च किया गया था. हालांकि पहले सीजन की तरह इसे दर्शकों का प्यार नहीं मिल पाया, न ही टीआरपी बढ़ी. जिसके बाद मेकर्स ने शो में 10 साल का गैप लेने का फैसला किया है. शो में लीप के बाद सारे किरेदार बदले-बदले से नजर आएंगे.

शो में आनंदी की जगह पर ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी नजर आएंगी. वहीं ये उन दिनों की बात है फेम रणदीप राय और समृद्धि बावा आनंद और जिगर की भूमिका निभाएंगे. कलर्स की ओर शो का नया प्रोमो जारी किया गया है. जिसमें शिवांगी जोशी की दिलकश अदाए देखने को मिल रही है.

शिवांगी जोशी ने हाल ही में ये रिश्ता क्या कहलाता है की शूटिंग पूरी की है. ऐसे में अब अभिनेत्री आनंदी का किरदार निभाने के लिए उत्साहित हैं. उसी के बारे में बात करते हुए, अभिनेत्री ने कहा, “बहुत उत्साह और घबराहट है क्योंकि यह मेरे लिए एक बड़ा निर्णय था, लेकिन आखिर में मैंने अपने मन की सुनी. यह एक अच्छा शो है, अच्छा चरित्र है और मुझे इसके बारे में अच्छी भावना थी.

Also Read: शिवांगी जोशी से लेकर कांची सिंह तक, Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ने इन कलाकारों को रातोंरात बना दिया स्टार
ये है कहानी

बालिका वधू 2 की कहानी आनंदी और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ उसकी लड़ाई के इर्द-गिर्द घूमती है. गुजरात के देवगढ़ में स्थापित, यह शो दो दोस्तों, प्रेमजी (सनी पंचोली) और खिमजी (अंशुल त्रिवेदी) की कहानी को दर्शाता है. शो में एक बाल विवाह में खिमजी की बेटी आनंदी और प्रेमजी के बेटे जिगर की एक-दूसरे से शादी होगी.

अब आनंदी 17 साल की है और उसने अपने ससुराल वालों को आगे की पढ़ाई करने के लिए मना लिया है. ये रिश्ता बोझ सा बन जाएगा. आनंदी इस रिश्ते को तोड़ने की पूरी कोशिश करेगी, लेकिन जिस परिवेश में वो पली-बढ़ी है, वहां पर ऐसा करना पाप माना जाता है.

Also Read: Yeh Rishta Kya Kehlata Hai फेम शिवांगी जोशी ने छत पर दिखाए शानदार डांस मूव्स, यूजर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें