20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kaise Bataaye Song: शोएब इब्राहिम का नया गाना रिलीज, कपल के बीच प्यार-धोखे की कहानी आपको कर देगी इमोशनल

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और टीवी की नागिन सुरभि ज्योति का नया गाना कैसे बतायें रिलीज हो गया है. ये एक सैड सॉन्ग है, जिसमें दर्शकों को स्टार्स की रोमांटिक केमिस्ट्री देखने को मिलेगी.

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम और टीवी की नागिन सुरभि ज्योति की मोस्ट अवेटेड सॉन्ग कैसे बतायें रिलीज हो गया है. गाने को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. गाने में शोएब और सुरभि पहली बार साथ काम कर रहे हैं. वीडियो में आपको प्यार और धोखे की कहानी दिखेगी. जहां पहले प्यार होता, बाद में एक दूसरे पर शक, बहस, झगड़े और आखिरकार अंत में प्यार की ही जीत होती है. सोल म्यूजिक स्टूडियो के यूट्यूब चैनल पर इस गाने को रिलीज किया गया है. गाने में एक्टर ने एक शब्द भी नहीं बोला है, लेकिन उनके एस्प्रेशन कमाल हैं, जिन्हें देखकर आप भी इमोशनल फील करने करेंगे. गाने को अंकित तिवारी ने अपनी आवाज दी है. इसे राजवीर सैनी ने डायरेक्ट किया है, वहीं श्रीश राय ने प्रोड्यूस किया है.

TV actor Shoaib Ibrahim and TV’s Naagin Surbhi Jyoti’s most awaited song ‘Kaise Bataye’ has been released. Fans are liking the song a lot. Shoaib and Surbhi are working together for the first time in the song. In the video you will see the story of love and betrayal. Where first there is love, later there is doubt on each other, arguments, quarrels and in the end only love wins. This song has been released on Soul Music Studio’s YouTube channel. The actor has not spoken a single word in the song, but his expressions are amazing, seeing which you will also feel emotional. Ankit Tiwari has given his voice to the song. It has been directed by Rajveer Saini, while Shreesh Rai has produced it.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें