24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shoaib Ibrahim Song: शोएब इब्राहिम का गाना Soneya Sajna आउट, खेतों में जारा यस्मीन संग रोमांस करते दिखे एक्टर

Shoaib Ibrahim Song: टीवी स्टार शोएब इब्राहिम का नया गाना सोनिया सजना रिलीज हो गया है. वीडियो में एक्टर को देसी लुक में देखा जा सकता है, वो खेतों के बीच जारा यस्मीन संग रोमांस कर रहे हैं.

टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. एक्टर इन-दिनों शो अजूनी में नजर आ रहे हैं. अब उनका नया गाना सोनिया सजना रिलीज हो गया है. इसमें एक्टर खेतों में अपनी एक्टिंग से फैंस का दिल जीत रहे हैं. ये एक रोमांटिक वीडियो है, जिसमें शोएब जारा यस्मीन संग रोमांस कर रहे हैं. जारा ऑन कैमरा काफी खूबसूरत लग रही है. इस गाने को शेखर खनिजो और अंतरा मित्रा ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. अली घनी ने इसे कंपोज किया है. बता दें कि शोएब इब्राहिम ने हाल ही में अनाउंस किया है, कि वो पापा बनने वाले हैं. शोएब सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. उनका यूट्यूब चैनल भी है, जिसमें वह डेली रूटीन का अपडेट फैंस के साथ शेयर करते हैं.

TV actor Shoaib Ibrahim is known for his strong acting. The actor is currently seen in the show Ajuni. Now her new song Sonia Sajna has been released. In this, the actors are winning the hearts of the fans with their acting in the fields. This is a romantic video, in which Shoaib Zara is romancing with Yasmin. Zara is looking very beautiful on camera. Shekhar Khanijlo and Antara Mitra have given their beautiful voice to this song. Ali Ghani has composed it. Please tell that Shoaib Ibrahim has recently announced that he is going to become a father. Shoaib remains very active on social media. He also has a YouTube channel, in which he shares daily routine updates with his fans.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें