13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bigg Boss 15 : सेलेब्स से पहले कॉमनर्स होंगे बिग बॉस के घर में लॉक, सलमान खान के शो में नया ट्विस्ट

Shocking twist In Bigg Boss 15 Commoners To Be Locked In The House Before Celebrities new entry in salman khan show bud: बिग बॉस 14 का पिछला सीजन धमाकेदार रहा था. अब फैंस बेसब्री से सीजन 15 (Bigg Boss 15) का इंतजार कर रहे हैं. आमतौर पर सलमान खान (Salman Khan) का शो बिग बॉस हर साल सितंबर और अक्टूबर के बीच टीवी पर प्रसारित होता है.

NEW TWIST In Bigg Boss 15 Season : बिग बॉस 14 का पिछला सीजन धमाकेदार रहा था. अब फैंस बेसब्री से सीजन 15 (Bigg Boss 15 )का इंतजार कर रहे हैं. आमतौर पर सलमान खान (Salman Khan)का शो बिग बॉस हर साल सितंबर और अक्टूबर के बीच टीवी पर प्रसारित होता है. इस साल भी मेकर्स ने अक्टूबर 2021 में इसकी शुरुआत करने का प्लान बनाया है. बिग बॉस के एक फैन पेज द्वारा इंस्टाग्राम पर अनाउंसमेंट की गई है. साथ ही शो के ग्रैंड प्रीमियर के बारे में जानकारी शेयर की है.

बिग बॉस घर में कुछ मशहूर हस्तियों के साथ-साथ कॉमनर्स भी शो का हिस्सा बनते हैं. ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो सेलिब्रिटीज से पहले कॉमनर्स को घर में लॉक कर दिया जाएगा. जैसा कि पहले बताया गया है कि शो के लिए पहले कॉमनर्स ऑडिशन से गुजरते हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बिग बॉस 15 के कॉमनर्स का ऑडिशन लेने और उन्हें सेलिब्रिटीज से पहले बिग बॉस के घर में बंद करने की प्लान बना रहे हैं. इस बार मेकर्स ने कलर्स की जगह वूट सेलेक्ट के साथ हाथ मिलाया है.

बताया जा रहा है कि, 4 से 5 कॉमनर्स का चयन किया जाएगा और फिर उन्हें मशहूर हस्तियों के साथ ग्रैंड प्रीमियर पर मुख्य घर में भेजा जाएगा. वरुण सूद, नेहा मर्दा, भूमिका चावला, पार्थ समथान, रिया चक्रवर्ती, सुरभि चंदना, दिशा वकानी, कृष्णा अभिषेक और जैसे अन्य प्रतियोगियों के नाम की अटकलें पहले से ही सोशल मीडिया पर है. दरअसल बिग बॉस 15 के लिए कंटेस्टेंट की फाइनल लिस्ट पर विचार चल रहा है और फैंस यह देखने के लिए बेताब हैं कि इस साल शो में कौन शामिल होगा.

Also Read: सलमान खान से ऐश्वर्या के बारे में पूछ रहे यूजर, हिना खान ने फैंस को कहा शुक्रिया | टॉप 10 न्यूज

शो के लिए एक और कंटेस्टेंट का नाम सामने आ रहा है – अमित टंडन. पहले सीज़न में सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल से अपनी यात्रा शुरू करने वाले अमित बाद में एक्टर बन गए. अमित ने एकता कपूर के लोकप्रिय शो कैसा ये प्यार है के साथ इकबाल खान और नेहा बंब के साथ अभिनय की शुरुआत की थी. वो लोकप्रिय शो जैसे क्योंकि सास भी कभी बहू थी, दिल मिल गए, ये है मोहब्बतें और कसम तेरे प्यार की शो का हिस्सा रहे हैं.

गौरतलब है कि, रूबी टंडन से शादी करने वाले अमित 2017 में अलग हो गए, लेकिन 2019 में सुलह हो गई. रूबी को 2017 में दुबई की जेल में रखा गया था क्योंकि उसे डीएचए (दुबई स्वास्थ्य प्राधिकरण) के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और 10 महीने बाद रिहा कर दिया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें