21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मां बनीं श्रेया घोषाल, सिंगर के पोस्ट पर विशाल ददलानी ने किया ये फनी कमेंट

shreya ghoshal and shiladitya mukhopadhyaya blessed with a baby boy singer shares emotional post bud : बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल (shreya ghoshal) मां बन गई हैं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय के घर पहले बच्चे का (shreya ghoshal blessed with a baby boy) आगमन हुआ है.

बॉलीवुड की फेमस सिंगर श्रेया घोषाल (shreya ghoshal )मां बन गई हैं. उन्होंने एक बेटे को जन्म दिया है. श्रेया घोषाल और उनके पति शिलादित्य मुखोपाध्याय के घर पहले बच्चे का (shreya ghoshal blessed with a baby boy )आगमन हुआ है. सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा कर ये खुशखबरी साझा की है. उन्होंने लिखा, ‘भगवान ने आज दोपहर हमें एक अनमोल बच्चे का आशीर्वाद दिया है. यह एक ऐसा इमोशन है जिसे पहले कभी महसूस नहीं किया. शिलादित्य और मैं अपने परिवार के साथ बहुत खुश हैं. हमारी खुशी में हमें अपना अनगिनत आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.’

सोशल मीडिया के माध्यम से सेलेब्स और फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं. जानेमाने संगीतकार विशाल ददलानी ने भी इसपर फनी रिप्लाई दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है. उन्होंने लिखा, ‘यस!!! GUPLU 2.0, जीत के लिए बधाई हो !!! बधाई हो, श्रेया घोषाल और शिलादित्य, आखिरकार मेरे निशाचर दोस्त के पास देर तक जागने के लिए एक कारण होगा !! लव यू दोस्तों!’

बता दें कि, श्रेया घोषाल ने इसी साल की शुरुआत में मार्च महीने में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. 37 वर्षीया सिंगर श्रेया ने अपने इंस्टाग्राम पर बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए तस्वीरें शेयर कर जल्द मां बनने की खबर साझा की थी. बता दें कि, श्रेया और शिलादित्य की शादी को 6 साल हो गए हैं.

गौरतलब है कि, श्रेया घोषाल ने 5 फरवरी 2015 को अपने बचपन के दोस्त शिलादित्य मुखोपाध्याय संग बंगाली रीति रिवाज से शादी की थी. शादी से पहले करीब 10 साल तक दोनों ने एकदूसरे को डेट किया था. इसके बाद इस जोड़ी ने शादी करने का फैसला किया. बता दें कि शिलादित्य एक इंजीनियर हैं.

Also Read: रुबीना दिलाइक ने इस वजह से ठुकरा दिया था Khatron Ke Khiladi 11, खुद किया खुलासा

बता दें कि, शिलादित्य ने श्रेया को गोवा में प्रपोज किया था. दोनों एक दोस्त की शादी शामिल होने गोवा गए थे. श्रेया नहीं जानती थीं कि शिलादित्य यहां उन्हें प्रपोज करने वाले हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया था कि ये पल उनके लिए कितना खास था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें