Shreya Ghoshal Birthday: पश्चिम बंगाल में जन्मी श्रेया घोषाल आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही है. श्रेया 23 सालों से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही है और अपनी आवाज का जादू सबपर चला रही है.
श्रेया घोषाल ने दुनिया भर में कई भाषाओं में सॉन्ग गाया है. 16 साल की उम्र में उन्होंने टीवी शो ‘सा रे गा मा’ में भाग लिया था और इसका खिताब अपने नाम कर लिया था. जिसके बाद उनकी किस्मत बदल गई.
श्रेया को शो में देखने के बाद संजय लीला भंसाली ने उनसे अपना पहला फिल्मी बैकग्राउंड गाना देवदास में गवाया. फिल्म में उन्होंने पांच गाने गाए और सारे सॉन्ग लोगों को काफी पसंद आए.
गानों की लोकप्रियता इतनी हुई कि श्रेया रातों-रात स्टार बन गई. उसके बाद सिंगरग ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वो करोड़ों लोगों को अपनी आवाज से दीवाना बना चुकी है.
श्रेया को लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में संसद सदस्य द्वारा सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया. अमेरिका के ओहियो के गवर्नर श्री टेड स्टिकलैंड ने 26 जून को ‘श्रेया घोषाल दिवस’ के रूप में घोषित किया.
श्रेया 26 साल की उम्र में ही चार बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित हो चुकी हैं. बता दें कि उन्होंने फिल्मफेयर अवॉर्ड्स, मिर्ची अवॉर्ड्स और स्क्रीन अवॉर्ड्स की कई ट्रॉफियां मिल चुकी है.
सिंगर हिंदी के अलावा बंगाली, गुजराती, असमिया, नेपाली, मराठी, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में गाना गा चुकी है. हर भाषा में उनकी आवाज बेहद खूबसूरत सुनाई पड़ती है.
श्रेया के पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने साल 2015 में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की. कपल का एक बेटा देवयान भी है.
श्रेया हाल ही में रियलिटी शो इंडिया आइडल सीजन 14 में बतौर जज नजर आई थी. ये शो अब खत्म हो चुका है.
Indian Idol 14 से नेहा कक्कड़ की छुट्टी, श्रेया घोषाल लेंगी जगह, बोलीं- रियलिटी शो में एक प्रतियोगी…