21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PCOS नामक बीमारी से जूझ रही हैं श्रुति हासन, वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस बोलीं – यह एक कठिन लड़ाई है…

श्रुति हासन ‘पॉलिसिस्टिक ओवेरी सिंड्रोम (PCOS) और एंडोमीट्रियोसिस' से जूझ रही हैं. अब एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि वो इससे कैसे निपट रही हैं.

साउथ और हिंदी इंडस्ट्री के दमदार अभिनेता कमल हासन की बेटी श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने एक अलग पहचान बनाई है. वो सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और कई मुद्दों पर खुलकर बात करती हैं. अब उन्होंने अपनी बीमारी का खुलासा किया है. श्रुति हासन ‘पॉलिसिस्टिक ओवेरी सिंड्रोम (PCOS) और एंडोमीट्रियोसिस’ से जूझ रही हैं. अब एक्ट्रेस ने इस बारे में खुलकर बात की है और बताया है कि वो इससे कैसे निपट रही हैं.

इस बीमारी से जूझ रही हैं श्रुति हासन

गुरुवार को श्रुति हासन ने बताया कि, वह स्वस्थ भोजन खाकर और अपने शरीर को पर्याप्त आराम देकर इस हार्मोनल विकार से निपट रही हैं. पीसीओएस एक हार्मोनल विकार है, जिसमें बढ़े हुए अंडाशय के साथ ही उसके बाहरी किनारे पर छोटी-छोटी रसोली हो जाती है. इससे आमतौर पर माहवारी अनियमित हो जाती है और बांझपन आ जाता है, पुरुष हार्मोन का स्तर बढ़ जाता है, मोटापा और कई बार मधुमेह भी हो जाता है.

‘‘सबसे खराब हार्मोनल दिक्कतों” के बारे में की बात

36 वर्षीया अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक जिम में कसरत करने की वीडियो साझा किया और अपनी ‘‘सबसे खराब हार्मोनल दिक्कतों” के बारे में बात की. श्रुति ने कहा कि यह एक ‘‘मुश्किल” लड़ाई है और उन्होंने यह स्वीकार कर लिया है कि ऐसी दिक्कतें ‘‘स्वाभाविक” हैं. उन्होंने कहा, ‘‘मेरे साथ वर्कआउट करो. मैं अपने पीसीओएस और एंडोमीट्रियोसिस के साथ सबसे खराब हार्मोनल दिक्कतों का सामना कर रही हूं.”

इस तरह बीमारी से निपट रही हैं श्रुति हासन

अभिनेत्री ने आगे कहा कि, ‘‘महिलाओं को पता है कि यह असंतुलन, सूजन और चयापचय संबंधी चुनौतियों के साथ एक कठिन लड़ाई है, लेकिन इसे एक लड़ाई के तौर पर देखने के बजाय मैंने इसे प्राकृतिक आंदोलन के तौर पर स्वीकार करना चुना है. स्वस्थ आहार लेकर, अच्छी तरह नींद पूरी कर और अपने वर्कआउट का आनंद उठाते हुए मैं इससे निपट रही हूं.”

Also Read: मलाइका अरोड़ा इस वजह से हो रहीं जमकर ट्रोल, अर्जुन कपूर संग एयरपोर्ट पर हुईं स्पॉट, VIDEO
इस फिल्म में नजर आयेंगी श्रुति हासन

‘‘3”, ‘‘प्रेमम”, ‘‘रेस गुर्रम”, ‘‘वकील साब” जैसी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए पहचानी जाने वाली श्रुति ने कहा कि वह पीसीओएस और एंडोमीट्रियोसिस का किसी भी तरीके से अपने ऊपर असर पड़ने नहीं देंगी. श्रुति अब ‘‘केजीएफ” श्रृंखला की फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील की अंडरवर्ल्ड एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘‘सलार” में प्रभास के साथ दिखेंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें