Loading election data...

‘बॉडी शेमिंग’ को लेकर श्रुति हसन ने ट्रोलर्स को दिया करारा जवाब, बोली- लोगों की राय से फर्क नहीं पड़ता

shruti Hassan: एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हसन जानी-मानी अभिनेत्री हैं. श्रुति साउथ से लेकर बॉलीवुड तक छायी हुई हैं. श्रुति ने अपनी एक तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद बॉडी शेमिंग को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. श्रुति ने ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया.

By Divya Keshri | February 28, 2020 12:45 PM

मुंबई: एक्टर कमल हासन की बेटी श्रुति हसन जानी-मानी अभिनेत्री हैं. श्रुति साउथ से लेकर बॉलीवुड तक छायी हुई हैं. श्रुति ने अपनी एक तसवीर सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसके बाद बॉडी शेमिंग को लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया. श्रुति ने ट्रोल करने वालों को मुंह तोड़ जवाब दिया.

श्रुति हसन ने इंस्‍टाग्राम पर एक कोलाज शेयर करते हुए लिखा- ‘मुझे लोगों की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन बार-बार तुम मोटे हो, तुम पतले हो कहने वाले कमेंट्स को अवॉइड करना बहुत मुश्किल था. ये दोनों फोटो लेने के बीच तीन दिनों का फर्क है. मैं श्‍योर हूं कि ऐसी महिलाएं हैं जो मेरी हालत को समझ रहीं हैं. ऐसा कई बार होता है कि मैं मेंटली और फिजिकली अपने हार्मोन्‍स की दया पर होती हूं. मैं समय के साथ इनके साथ अपना रिश्ते मजबूत करने की कोश‍िश कर रही हूं. शारीरिक बदलाव देखना बिल्कुल आसान नहीं होता है.’

श्रुति ने अपनी पोस्ट में यह स्वीकार किया कि उन्होंने सर्जरी करवाई है. अपने पोस्ट में आगे वह लिखती है, ‘ये मेरी जिंदगी है और हां मैंने प्‍लास्‍ट‍िक सर्जरी करवाई है. मैं इसके लिए बिलकुल भी शर्मिंदा नहीं हूं. ना मैं इसे प्रमोट कर रही हूं और ना ही इसके ख‍िलाफ हूं. बस मैंने अपनी जिंदगी ऐसे ही जीने का फैसला किया है. खुद पर और दूसरों पर जो हम सबसे बड़ा एहसान कर सकते हैं वो ये कि हमें अपने दिमाग और शरीर के साथ हुए बदलाव को अपनाना सीखना चाहिए. प्‍यार बाटें और शांति से रहें. मैं हर दिन अपने आप को थोड़ा ज्यादा प्‍यार करना सीख रही हूं क्‍योंकि मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी लव स्‍टोरी मुझसे ही है.’

फिलहाल श्रुति अपनी नयी वाली फिल्म ‘देवी’ को लेकर काफी एक्साईटेड है. फिल्म ‘देवी’ एक शार्ट फिल्म है और इसमें काजोल, नेहा धूपिया, नीना कुलकर्णी जैसे अन्य स्टार भी अहम किरदार में होंगे. फिल्म 2 मार्च को रिलीज हो रही है.

Next Article

Exit mobile version