15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया को साथ देख झूम उठे फैंस, बोले- प्रेरणा और कोमोलिका एकसाथ…

श्वेता तिवारी ने सात साल से ज्यादा समय तक चलने वाली सीरीज में लीड भूमिका प्रेरणा की भूमिका निभाई थी. वहीं उर्वशी ने वैम्प कोमोलिका की भूमिका निभाई, जिसने हिंदी धारावाहिकों में वैंप के लिए एक मिसाल कायम की.

टेलीविजन स्टार श्वेता तिवारी और उर्वशी ढोलकिया ने हाल ही में मिनी कसौटी जिंदगी की रीयूनियन किया. साल 2000 के दशक के लोकप्रिय स्टार प्लस शो में अभिनय करनेवाली अभिनेत्रियों ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की. इस शो से दोनों को खासा लोकप्रियता हासिल हुई थी. अब उनकी ये तस्वीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

श्वेता तिवारी और उर्वशी एक फ्रेम में 

श्वेता तिवारी ने सात साल से ज्यादा समय तक चलने वाली सीरीज में लीड भूमिका प्रेरणा की भूमिका निभाई थी. वहीं उर्वशी ने वैम्प कोमोलिका की भूमिका निभाई, जिसने हिंदी धारावाहिकों में वैंप के लिए एक मिसाल कायम की. उर्वशी रौतेला ने तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन दिया, “जब वी मेट. पिक्चर तो बनता है…” उनकी इन तस्वीरों पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

फैंस कर रहे ऐसे कमेंट्स

इस तस्वीर पर करणवीर वोहरा ने कमेंट किया, टोटली… मेरे ऑनस्क्रीन एटम बॉम्स. एक यूजर ने लिखा, ओएमजी प्रेरणा और कोमोलिका एकसाथ. एक और यूजर ने लिखा, हमेशा से मेरा फेवरेट सीरियल. एक और यूजर ने लिखा, इसने मुझे कसौटी जिंदगी की याद दिला दी. एक और यूजर ने लिखा, विलेन और हीरोइन साथ में. एक और यूजर ने लिखा, दोनों मेरे फेवरेट ऊपर से बिग बॉस विनर. मिस्टर बजाज कहां है.

कसौटी जिंदगी की में निभाई भी मुख्य भूमिका

एकता कपूर की बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित कसौटी जिंदगी की 2001 से 2008 तक चली. यह सीरियल दो स्टार-क्रॉस प्रेमियों, अनुराग और प्रेरणा (सीज़ेन खान और श्वेता) पर केंद्रित है, जिसमें कई लोग विलेन रोल में थे, जिनमें सबसे प्रमुख कोमोलिका है. इस शो को सालों बाद एरिका फर्नांडिस और पार्थ समंथन के साथ मुख्य भूमिकाओं में रीबूट किया गया था. इसके हिना खान ने कोमोलिका की भूमिका निभाई है.

Also Read: ‘क्या ऐसा करके लोगों का अटेंशन पाना चाहती हैं मलाइका अरोड़ा’, एक्ट्रेस ने दिया करारा जवाब
इन शोज में दिख चुकी हैं श्वेता-उर्वशी

गौरतलब है कि श्वेता तिवारी ने परवरिश और बेगूसराय जैसे शो में काम किया है. वहीं उर्वशी ने देख भाई देख, घर एक मंदिर, कभी सौतन कभी सहेली, मेहंदी तेरे नाम की, और कहीं तो होगा जैसे शो में अभिनय किया है. श्वेता और उर्वशी दोनों बिग बॉस की पिछली विजेता रह चुकी हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें