एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘भगवान मेरी ब्रा का साइज ले रहा है’, जिसके बाद वो विवादों में घिर आई हैं. वो भोपाल में अपने आगामी वेब शो शो स्टॉपर का प्रमोशन कर रही थीं जब उन्होंने ये विवादास्पद टिप्पणी की. अब विवाद मचने के बाद श्वेता तिवारी ने इस मामले पर अपनी चुप्पी तोड़ी है. एक्ट्रेस ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए माफी भी मांगी है.
टीवी अभिनेत्री ने मीडिया में एक आधिकारिक बयान जारी किया. उन्होंने अपने बयान में कहा, “यह मेरे संज्ञान में आया है कि एक सहकर्मी की पिछली भूमिका का जिक्र करने वाले मेरे एक निश्चित बयान को अलग तरह से पेश किया गया और इसे गलत समझा गया है. अगर आप इसे पूरा देखेंगे तो समझ जाएंगे कि बयान में ‘भगवान’ का संदर्भ सौरभ राज जैन के लिए था जो पहले भगवान का किरदार निभा चुके है और इस किरदार से लोकप्रिय हुए थे.”
श्वेता तिवारी ने आगे अपने बयान में कहा है कि, “लोग किरदारों के नाम अभिनेताओं से जोड़ते हैं और इसलिए, मैंने मीडिया के साथ अपनी बातचीत के दौरान एक उदाहरण के रूप में इसका इस्तेमाल किया. हालांकि, इसे पूरी तरह गलत समझा गया है, जो देखकर बहुत दुख होता है. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जो स्वयं ‘भगवान’ के पक्के विश्वासी रहे हैं, ऐसा कोई तरीका नहीं है कि मैं जानबूझकर या अनजाने में ऐसी कोई बात कहूं या करूं जिससे कुल मिलाकर लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे.”
श्वेता तिवारी के बयान के वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है. भोपाल के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में ये मामला दर्ज किया गया. वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने जांच रिपोर्ट देने के लिए कहा था.
Also Read: अहान शेट्टी ने गर्लफ्रेंड संग शादी की खबरों पर तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं इसे छिपाऊंगा नहीं…
दरअसल, भोपाल में श्वेता तिवारी अपने ‘शो स्टॉपर: मीट द ब्रा फिटर’ वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में शामिल हुई थी. इस दौरान स्टेज पर उनके साथ दिगांगना सूर्यवंशी, कंवलजीत और सौरभ राज जैन बैठे हुए थे. इसमें एक्ट्रेस ने कहा था “मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे है” हालांकि इसमें वो अपने को-स्टार का सौरभ का जिक्र कर रही थी, जो टीवी सीरियल महाभारत में भगवान कृष्ण बने थे. अभी वो वेब सीरीज में एक ब्रा-फिटर की भूमिका निभा रहे है.