श्वेता तिवारी ने ‘पठान’ के गाने पर किया शानदार डांस, एक्ट्रेस का स्टाइल देख क्रेजी हुए फैंस, VIDEO

वीडियो में पहले श्वेता तिवारी बाथरोब में डांस करती नजर आती हैं और इसके कुछ देर में वो येलो कलर के आउटफिट में नजर आती हैं. उनका ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. श्वेता के डांस पर प्रतिक्रिया देते हुए फैन्स को लगा कि वह आसानी से दीपिका की जगह ले सकती हैं.

By Budhmani Minj | January 16, 2023 4:57 PM

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अपने स्टाइल सेंस को लेकर हमेशा ही सुर्खियों में छाई रहती हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती हैं जिसपर फैंस जमकर प्यार बरसाते हैं. अब उन्होंने एक नया वीडियो शेयर किया है जिसमें वो शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान के लोकप्रिय गाने बेशरम रंग पर थिरकती नजर आ रही हैं.

बेशरम रंग पर डांस करती दिखीं श्वेता तिवारी

वीडियो में पहले एक्ट्रेस बाथरोब में डांस करती नजर आती हैं और इसके कुछ देर में वो येलो कलर के आउटफिट में नजर आती हैं. उनका ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. श्वेता के डांस पर प्रतिक्रिया देते हुए फैन्स को लगा कि वह आसानी से दीपिका की जगह ले सकती हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर बरसा रहे हैं और खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे फैंस

क्लिप को शेयर करते हुए श्वेता ने कैप्शन में लिखा, “इस तरह मैं तैयार हो जाती हूं… जब वे मुझसे 1000 बार पूछते हैं ‘कितने समय में तैयार हो रहे हो?” उसने हैशटैग के रूप में ‘पठान’ और ‘बेशरम रंग’ का इस्तेमाल किया. श्वेता के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक प्रशंसक ने लिखा, “वह 22 की लग रही हैं.” एक और यूजर ने कमेंट किया, “मुझे यकीन है कि वह दीपिका की जगह ले सकती हैं…” एक यूजर ने लिखा, “वह हमेशा कमाल करती हैं. वह इस उम्र में भी अपनी बेटी से कहीं ज्यादा खूबसूरत हैं.”

बेशरम रंग गाने पर मचा था विवाद

बता दें कि बेशरम रंग गाने को विशाल-शेखर ने कंपोज किया है और इसके बोल कुमार ने लिखे हैं. गाने को शिल्पा राव, विशाल और शेखर ने गाया है. वैभवी मर्चेंट ने इसे कोरियोग्राफ किया है. गाने में दीपिका पादुकोण की फिटनेस और आउटफिट ने प्रशंसकों का ध्यान खींचा है. हालांकि यह गाना आउटफिट के कलर की वजह से विवादों में भी घिर आया था. इसके बाद माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर हैशटैग ‘बॉयकॉट पठान’ ट्रेंड करता नजर आया था.

श्वेता की बेटी पलक ने सलमान की फिल्म से किया डेब्यू

श्वेता तिवारी के दो बच्चे हैं. अभिनव कोहली से दूसरी शादी से बेटा रेयांश कोहली और एक्स हसबैंड राजा चौधरी से बेटी पलक तिवारी. दोनों बच्चे श्वेता के साथ ही रहते हैं. उनकी बेटी सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. फिल्म इस साल ईद पर रिलीज होगी.

Next Article

Exit mobile version