14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

PHOTOS : श्वेता तिवारी की बेटी पलक व्‍हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में दिखीं बोल्‍ड, एक्‍ट्रेस की इन फोटोज पर फैंस हुए फिदा

shweta tiwari daughter palak tiwari in white bodycon dress actress bold photoshoot viral on internet debut film rosie the saffron chapter bud : एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) काफी ग्लैमरस है. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है. अब उनकी लेटेस्‍ट तसवीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस तसवीर में पलक तिवारी व्‍हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. उनकी तसवीर पर लोग ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं.

Shweta Tiwari daughter palak tiwari in white bodycon dress : एक्‍ट्रेस श्‍वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari) काफी ग्लैमरस है. उनकी तसवीरें सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती है. अब उनकी लेटेस्‍ट तसवीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. इस तसवीर में पलक तिवारी व्‍हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद बोल्‍ड नजर आ रही हैं. उनकी तसवीर पर लोग ताबड़तोड़ कमेंट्स कर रहे हैं.

इस तसवीर में पलक तिवारी व्‍हाइट शॉर्ट बॉडीकॉन ड्रेस में पोज देती नजर आ रही हैं. ओपन हेयर में वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उन्‍होंने मैचिंग बैग भी कैरी किया हुआ है. उनकी यह तसवीर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पलक तिवारी का तसवीरों में बेहद बोल्‍ड अंदाज नजर आ रहा है.

एक यूजर ने लिखा,’ ड्रीम गर्ल.’ एक और यूजर ने लिखा,’ खूबसूरत स्‍माइल.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप एक सुपर मॉडल की याद दिला रही हो.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आप बहुत खूबसूरत हो सच में.’ एक और यूजर ने लिखा,’ अजीब सी बेचैनी हैं तेरे बिना, रह भी लेते है… लेकिन रहा भी नही जाता.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपके सामने सब स्‍टारकिड फेल.’ एक और यूजर ने लिखा,’ ओह्ह…वाऊ…सो स्वीट..सुपर ब्यूटीफुल.’ उनकी तसवीर पर लोग दिल और आग वाला इमोजी भी शेयर कर रहे हैं.

Also Read: The Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा की ‘भूरी’ का शिमर ड्रेस में दिखा बोल्‍ड अंदाज, सोशल मीडिया पर वायरल एक्‍ट्रेस का हॉट अंदाज

गौरतलब है कि पलक के फैंस उनकी तस्वीरों का बेसब्री से इंतजार करते हैं. एक्ट्रेस इस वजह से फैंस के साथ अपनी तसवीरें शेयर करती रहती है. इससे पहले इससे पहले एक्ट्रेस बीच पर फोटोशूट करवाया था, जिसकी काफी चर्चा रही थी. इन तसवीरों में पलक ने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी हुई थी, जो उन पर काफी जंच रही थी. इसको शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन की जगह ढेर सारे इमोजी शेयर किए थे.

बता दें कि, पलक विवेक ओबेरॉय संग फिल्‍म रोज़ी- द सैफरन चैप्‍टर से डेब्‍यू करने जा रही हैं. फिल्‍म इसी साल दिसंबर में रिलीज होगी. फिल्‍म को विशाल रंजन मिश्रा डायरेक्‍ट कर रहे हैं. फिल्म रोजी: द सैफरन चैप्टर गुरुग्राम में हुई एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म होगी. इसकी कहानी कॉल सेंटर में काम करने वाली उस लड़की पर है जो अचानक शहर से लापता हो जाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें