Shweta Tiwari को लगा नया चस्का, वायरल फोटोशूट के बाद एक्ट्रेस ने . . .

Shweta Tiwari latest photos, Shweta Tiwari instagram images: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सोशल मीडिया पर अपनी झलक से फैंस को लुभाती आई हैं. इस बार उनका एक फोटोशूट वायरल हुआ है जिसमें वो शरलॉक होम्स का किताब लिए बैठी हैं. यलो कलर के चेक शर्ट में श्वेता का लुक देखने लायक है. फोटो देखकर ये लग रहा है कि श्वेता को किताब पढ़ने का चस्का लगा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 10, 2021 9:13 AM
an image

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) सोशल मीडिया पर अपनी झलक से फैंस को लुभाती आई हैं. इस बार उनका एक फोटोशूट वायरल हुआ है जिसमें वो शरलॉक होम्स का किताब लिए बैठी हैं. यलो कलर के चेक शर्ट में श्वेता का लुक देखने लायक है. फोटो देखकर ये लग रहा है कि श्वेता को किताब पढ़ने का चस्का लगा है. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) भले ही दो बच्चों की मां है लेकिन एक्ट्रेस ने 40 साल की उम्र में भी खुद को ग्लैमर से भरपूर करके रखा है. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन धमाल मचाती हैं. एक्‍ट्रेस श्‍वेता त‍िवारी पिछले दिनों तस्‍वीरों में थाई-हाई स्लिट गाउन में जलवे बिखेरती नजर आ रही थीं, जिन्हें दर्शकों का काफी प्यार मिला था. श्वेता तिवारी अपनी एक्टिंग की वजह से अक्सर छाई रहती हैं लेकिन इस बार उनकी खूबसूरत की चर्चा दूर-दूर तक हो रही है.

Also Read: Shweta Tiwari ने रेड और ब्लैक हॉट आउटफिट में फैंस को किया अट्रैक्ट, फैंस बोले मां और बेटी दोनों ही . . .

श्वेता की तस्वीरों पर फैंस कर रहे हैं मजेदार कमेंट

श्वेता तिवारी की तस्वीरों पर उनके फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं, एक फैन ने लिखा है जासूस बनने जा रही हैं क्या मैम, एक फैन ने लिखा है ऑलवेज गॉर्जियस, वहीं एक फीमेल फैन ने लिखा है आपके इस फिटनेस का राज क्या है.

अपने देसी लुक के लिए फेमस हैं श्वेता

श्वेता तिवारी न सिर्फ अपनी ऐक्टिंग बल्कि खूबसूरती और स्टाइल के लिए भी जानी जाती हैं. यह अदाकारा वेस्टर्न वेअर में जितनी अच्छी लगती है, उतनी ही सुंदर ट्रडिशनल वेअर में भी लगती है. इससे पहले श्वेता तिवारी ने रेड हॉट आउटफिट में ढेर सारी फोटो शेयर की थी. रेड आउटफिट में श्वेता तिवारी काफी हॉट लग रही थीं.


Also Read: निया शर्मा या हिना खान? किस ‘नागिन’ एक्ट्रेस का है हॉटेस्ट बिकिनी लुक? आप भी देखिए ये PHOTOS

श्वेता ने ऐसे की थी अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत

श्वेता तिवारी एकता कपूर के टेलीविजन शो कसौटी जिंदगी की में दिखाई देने के बाद एक घरेलू नाम बन गईं. कसौटी जिंदगी की धारावाहिक, जो भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक था, में सिजेन खान, रोनित रॉय, उर्वशी ढोलकिया और करण सिंह ग्रोवर भी थे. उन्होंने जाने क्या बात है, सीता और गीता, साजन रे झूत मत बोलो और परवरिश कुछ भी होता है जैसे कुछ अन्य टीवी शो में भी अभिनय किया है। श्वेता को आखिरी बार सोनी टीवी के मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया था.


Also Read: श्वेता तिवारी ने बोल्ड फोटोशूट से गिराई हुस्न की बिजलियां, थाई स्लिट गाउन में दिखीं काफी हॉट, PHOTOS

Posted By: Shaurya Punj

Exit mobile version