6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Shweta Tiwari बनीं ‘सुपर मॉम’, बेटे रेयांश के साथ ली प्यारी तस्वीर, फैंस बोले कहां फंस गए . . .

Shweta Tiwari latest photos, Shweta Tiwari instagram images: एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी दिलकश तस्वीरों से फैंस को आए दिन लुभाती हैं. इस बार उन्होंने अपने बेटे रेयांश के साथ प्यारी तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों में मां बेटे का प्यार देखते ही बन रहा है. एक तस्वीर में श्वेता बेटे रेयांश के साथ को लाड़ करती नजर आ रही हैं, वहीं एक और तस्वीर में एक्ट्रेस अपने बेटे को चूम रही हैं. फैंस मां बेटे के प्यार पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं.

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) अपनी दिलकश तस्वीरों से फैंस को आए दिन लुभाती हैं. इस बार उन्होंने अपने बेटे रेयांश के साथ प्यारी तस्वीर शेयर की है. इन तस्वीरों में मां बेटे का प्यार देखते ही बन रहा है. एक तस्वीर में श्वेता बेटे रेयांश के साथ को लाड़ करती नजर आ रही हैं, वहीं एक और तस्वीर में एक्ट्रेस अपने बेटे को चूम रही हैं. फैंस मां बेटे के प्यार पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) भले ही दो बच्चों की मां है लेकिन एक्ट्रेस ने 40 साल की उम्र में भी खुद को ग्लैमर से भरपूर करके रखा है. एक्ट्रेस की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आए दिन धमाल मचाती हैं. लेकिन इस बार सुपर मॉम बनीं श्वेता की तस्वीर से मातृत्व झलक रहा है.

सुपर मॉम श्वेता की तस्वीर पर फैंस कर रहे हैं कमेंट्स की बारिश

श्वेता तिवारी की तस्वीर पर फैंस धड़ाधड़ कमेंट कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा है यू आर ए स्ट्रॉंग वुमेन, वहीं एक फैन ने लिखा है रेयांश के चेहरे को देखकर लग रहा है वो कहना चाह रहा हो कहां फंस गया, एक फैन ने लिखा है वाह वही कसौटी जिंदगी वाला लुक, एक फैन ने कमेंट किया है सबसे प्यारी श्वेता तिवारी. इस तस्वीर पर श्वेता ने फ्रेच भाषा में कमेंट किया है Pour toujours ♥️, जिसका मतलब है हमेशा.

श्वेता ने ऐसे की थी अपने एक्टिंग कैरियर की शुरुआत

श्वेता तिवारी एकता कपूर के टेलीविजन शो कसौटी जिंदगी की में दिखाई देने के बाद एक घरेलू नाम बन गईं. कसौटी जिंदगी की धारावाहिक, जो भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक था, में सिजेन खान, रोनित रॉय, उर्वशी ढोलकिया और करण सिंह ग्रोवर भी थे. उन्होंने जाने क्या बात है, सीता और गीता, साजन रे झूत मत बोलो और परवरिश कुछ भी होता है जैसे कुछ अन्य टीवी शो में भी अभिनय किया है.श्वेता को आखिरी बार सोनी टीवी के मेरे डैड की दुल्हन में देखा गया था.

श्वेता की पर्सनल लाइफ

आपको बता दें श्वेता की पहली शादी राजा चौधरी से हुई जो कि नहीं चली. दोनों की बेटी हुई जिसका नाम पलक है. शादी के कुछ सालों बाद श्वेता ने घरेलू हिंसा के आरोप लगाकर राजा से तलाक ले लिया. इसके कुछ समय बाद उन्होंने एक्टर अभिनव कोहली से दूसरी शादी कर ली लेकिन अफसोस ये शादी भी नहीं टिकी.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें