Shweta Tiwari के लिए एक्स हसबैंड राजा चौधरी का एक बार फिर जागा प्यार, एक्ट्रेस की खूबसूरती पर कह दी ये बात

टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने एक बार फिर से इंटरनेट पर आग लगा दी है. एक्ट्रेस ने अपनी कुछ लेटेस्ट फोटोज शेयर की है. जिसमें वह बेहद हसीन लग रही हैं. उनकी खूबसूरती की हर कोई तारीफ कर रहा है. यहां तक कि उनके एक्स हसबेंड राजा चौधरी भी कमेंट करने से पीछे नहीं रहे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 21, 2021 12:54 PM
undefined
Shweta tiwari के लिए एक्स हसबैंड राजा चौधरी का एक बार फिर जागा प्यार, एक्ट्रेस की खूबसूरती पर कह दी ये बात 6

टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के अलावा अपने ग्लैमरस स्टाइल को लेकर जानी जाती हैं. उनकी हर अदाओं के फैंस दीवाने हैं. उनकी फोटोज मिनटों में वायरल हो जाती है. अब उनका लेटेस्ट फोटोशूट वायरल हो रहा है, जिसने फैंस को दीवाना कर दिया है.

Shweta tiwari के लिए एक्स हसबैंड राजा चौधरी का एक बार फिर जागा प्यार, एक्ट्रेस की खूबसूरती पर कह दी ये बात 7

श्वेता तिवारी ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तसवीरें शेयर की है. इन फोटोज में अभिनेत्री कहर ढा रही है. तसवीरों में श्वेता येलो साड़ी में पोज देती नजर आ रही हैं. उन्होंने इसके साथ मैचिंग ब्लाउज पहना है. उनकी इस तसवीर पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं. श्वेता तिवारी ने इसके साथ हैवी झूमके पहने हैं. ओपन हेयर में वह कमाल लग रही हैं.

Shweta tiwari के लिए एक्स हसबैंड राजा चौधरी का एक बार फिर जागा प्यार, एक्ट्रेस की खूबसूरती पर कह दी ये बात 8

श्वेता तिवारी की इस तसवीर पर फैंस लगातार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, और एक दिन आप ऐसे ही अपने बचपन के दिनों में लौट जाओगी. एक और यूजर ने लिखा, स्टनिंग. हालांकि उनकी सिजलिंग फोटो देखकर उनके एक्स हसबैंड भी काबू नहीं कर पाए और राजा चौधरी ने भी कमेंट कर दिया. उनके कमेंट से ऐसा लग रहा है मानों उन्हें श्वेता की खूबसूरती से फिर प्यार हो गया है.

Shweta tiwari के लिए एक्स हसबैंड राजा चौधरी का एक बार फिर जागा प्यार, एक्ट्रेस की खूबसूरती पर कह दी ये बात 9

राजा चौधरी ने कमेंट कर लिखा, “हमेशा की तरह सुंदर.” इस कमेंट को पढ़कर ऐसा लग रहा है मानों अब भी वह श्वेता की दिलकश अदाओं के दीवाने है. एक्ट्रेस की फोटो पर बेटी पलक तिवारी ने भी कमेंट किया. उन्होंने लिखा, ”एस क्वीन.”

Shweta tiwari के लिए एक्स हसबैंड राजा चौधरी का एक बार फिर जागा प्यार, एक्ट्रेस की खूबसूरती पर कह दी ये बात 10

आपको बता दें कि श्वेता तिवारी ने 1999 में राजा चौधरी से शादी की थी. एक साल बाद, उन्होंने 8 अक्टूबर, 2000 को अपने पहले बच्चे, पलक तिवारी को जन्म दिया था. हालांकि, कुछ वर्षों तक साथ रहने के बाद 2007 में राजा और श्वेता आधिकारिक रूप से अलग हो गए थे. जिसके बाद श्वेता ने बेटी पलक की कस्टडी ले ली थी. हाल ही में राजा ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी नन्ही परी के साथ एक पुरानी तस्वीर साझा की थी. मोनोक्रोम तस्वीर में राजा बेटी पलक के साथ पोज देते हुए देख रहे थे.

Next Article

Exit mobile version