11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्वेता तिवारी ने शेयर किया शॉकिंग CCTV फुटेज, रेयांश के साथ ऐसा बर्ताव करते दिखे अभिनव, देखें VIDEO

shweta tiwari shares shocking cctv footage of abhinav kohli mishandling reyansh in the building actress calls it physical abuse watch video bud : टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच का विवाद गहराता जा रहा है. पिछले कुछ समय से अभिनव लगातार श्वेता तिवारी पर आरोप लगा रहे हैं और कहते नजर आ रहे हैं कि वो अपने बेटे रेयांश से मिलने के लिए परेशान हैं. उनके अनुसार, श्वेता उन्हें रेयांश मिलने नहीं दे रही हैं.

Shweta Tiwari shares CCTV footage : टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी और उनके पति अभिनव कोहली के बीच का विवाद गहराता जा रहा है. पिछले कुछ समय से अभिनव लगातार श्वेता तिवारी पर आरोप लगा रहे हैं और कहते नजर आ रहे हैं कि वो अपने बेटे रेयांश से मिलने के लिए परेशान हैं. उनके अनुसार, श्वेता उन्हें रेयांश मिलने नहीं दे रही हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वो शूटिंग के लिए विदेश गई हैं और बेटे को उन्होंने किसी होटल में छोड़ दिया है. हालांकि श्वेता ने जवाब में कहा था कि उन्होंने अभिनव को इस बारे में बताया था और रेयांश परिवार के साथ है.

अब श्वेता तिवारी ने अपनी बिल्डिंग का एक सीसीटीवी फुटेज शेयर किया है जिसमें अभिनव, रेयांश को जबरदस्ती छीनकर अंदर ले जाते दिख रहे हैं. महिला जमीन पर गिर जाती हैं. वहीं वहां मौजूद लोग उनका ऐसा बर्ताव देखकर हैरान नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है जैसे वे किसी बात पर बहस कर रहे हैं. ऐसा लगता है कि पलक तिवारी रेयांश को शांत करने की कोशिश कर रही हैं.

https://www.instagram.com/p/COse27-N2Ej/

एक और वीडियो में रेयांश बेड पर सोया नजर आ रहा है, वहीं एक महिला उन्हें कहती नजर आ रही हैं कि डरने की जरूरत नहीं है, दीदी है आपके पास. दोनों की वीडियो श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किये हैं. दोनों ही वीडियो चौंकानेवाले हैं.

Also Read: सलमान खान की दोनों बहनें अर्पिता और अलवीरा कोरोना पॉजिटिव, एक्टर ने किया कंफर्म

श्वेता तिवारी ने अपने पोस्ट के जरिए अभिनव कोहली को जवाब देते हुए कैप्शन में लिखा, “अब सच को सामने आने दो !!!! (लेकिन यह मेरे अकाउंट में हमेशा के लिए नहीं रहने वाला है, अंततः मैं इसे हटा डिलीट कर दूंगी, मैं इसे सिर्फ सच्चाई सामने लाने के लिए पोस्ट कर रही हूं फिर इसे हटा दूंगी )यही वजह है कि मेरा बच्चा उससे डर गया है!

उन्होंने आगे लिखा, इस घटना के बाद मेरा बच्चा एक महीने से ज्यादा समय तक डरा रहा. वह इतना डर गया था कि वो रात में ठीक से सो भी नहीं पाया! उसका हाथ 2 सप्ताह से अधिक समय तक चोटिल रहा. अब भी वह अपने पापा के घर आने या उनसे मिलने से डर है. मैं अपने बच्चे मेंटल ट्रामा से गुजरने नहीं दे सकती…मैं उसे शांत और खुश रखने की पूरी कोशिश करती हूँ! लेकिन यह डरावना शख्स हमेशा इसी कोशिश में लगा रहता है कि वह मानसिक तनाव में रहें. यह शारीरिक शोषण नहीं है तो क्या है !!!! ?? यह मेरी सोसाइटी का सीसीटीवी फुटेज है. ” गौरतलब है कि इस समय श्वेता तिवारी खतरों के खिलाड़ी 11 की शूटिंग के लिए केपटाउन पहुंची हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें