19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जिम में वर्कआउट के दौरान निधन, जय भानुशाली ने जताया दुख

Siddhaanth Surryavanshi Died: कथित तौर पर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी जिम में वर्कआउट करने के दौरान अभिनेता गिर गये. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. वो अपने पीछे पत्नी एलेसिया राउत है जो पेशे से सुपरमॉडल है और दो बच्चे को छोड़ गये हैं.

टीवी अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का शुक्रवार (11 नवंबर) को निधन हो गया. वह सिर्फ 46 वर्ष के थे. जिन्हें हाल ही में सीरियल क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी में देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. वह जिम में थे जब वह गिर गए और जमीन पर गिर पड़े. उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें 45 मिनट तक बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक गिर गये थे

कथित तौर पर सिद्धांत वीर सूर्यवंशी जिम में वर्कआउट करने के दौरान अभिनेता गिर गये. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. वो अपने पीछे पत्नी एलेसिया राउत है जो पेशे से सुपरमॉडल है और दो बच्चे को छोड़ गये हैं. एक्टर को चर्चित सीरियल कुसुम, वारिस और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे शो में भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.

जय भानुशाली ने जताया दुख

अभिनेता जय भानुशाली ने सिद्धांत वीर सूर्यवंशी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए इंस्टा पोस्ट किया है. उन्होंने सिद्धांत की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, “बहुत जल्द चला गया”. इंडियन एक्सप्रेस से खास बातचीत में जय भानुशाली ने साझा किया कि उन्हें क्रॉमन फ्रेंड्स के जरिए इस दुखद खबर की जानकारी मिली. उन्होंने यह भी पुष्टि की कि जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक गिरने के बाद सिद्धांत की मृत्यु हो गई.

Undefined
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का जिम में वर्कआउट के दौरान निधन, जय भानुशाली ने जताया दुख 2
मॉडल के तौर पर की थी शुरुआत

बता दें कि, एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू करने के बाद सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने सीरियल कुसुम के साथ अपनी शुरुआत की थी. उन्होंने कई शो में मुख्य किरदार भी निभाए थे. उन्हें कसौटी ज़िंदगी की, कृष्णा अर्जुन, क्या दिल में है जैसे शो में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखा गया था. वो आखिरी बार टीवी शो क्यों रिश्तों में कट्टी बट्टी और ज़िद्दी दिल में नजर आये थे. सिद्धांत वीर को आनंद सूर्यवंशी के नाम से भी जाना जाता है.

Also Read: Exclusive: सब्सिडी बंद होने से झॉलीवुड के फिल्मकारों की बढ़ी परेशानी, बोले नागपुरी एक्टर विवेक नायक सिद्धांत वीर की पर्सनल लाइफ

सिद्धांत ने इरा संग पहली शादी की थी, जिसे उन्होंने 2015 में तलाक दे दिया था. पहली शादी से उनकी एक बेटी थी. इसके बाद साल 2017 में उन्होंने एलेसिया के साथ दूसरी शादी की. जबकि उनकी एलेसिया राउत से उनका एक बेटा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें