टीवी अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का आज निधन हो गया है. वो महज 46 साल के थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सिद्धांत को कार्डियक अरेस्ट हुआ था. वह जिम में थे, जिसके बाद अचानक से गिर गए. जिसके बाद उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. उनके निधन से फैंस के साथ-साथ सेलेब्स काफी दुखी है. किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि सिद्धांत अब इस दुनिया में नहीं रहे. सिद्धांत टीवी इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. सिद्धांत पिछले 21 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव थे. उन्होंने सीरियल कुसुम के साथ अपनी शुरुआत की थी. उन्हें कसौटी जिंदगी की, कृष्णा अर्जुन, क्या दिल में है जैसे शो में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में देखा गया था. आखिरी बार उन्होंने जिद्दी दिल माने ना में मेजर परम शेरगिल की भूमिका निभाई. एक्टर को चर्चित सीरियल कुसुम, वारिस और सूर्यपुत्र कर्ण जैसे शो में भूमिकाओं के लिए जाना जाता है.
Advertisement
सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन, जिम में वर्कआउट के दौरान आया हार्ट अटैक, VIDEO
टीवी अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का आज निधन हो गया. जिम में वर्कआउट के दौरान अचानक वह गिर गए. एक्टर महज 46 साल के थे. एक्टर अपने पीछे दो बच्चे और पत्नी छोड़ गए है.
By Ashish Lata
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement